युवाओं के सहयोग से पुन: सरकार बनायेगी भाजपा - आशीष सिंह

 



युवाओं के सहयोग से पुन: सरकार बनायेगी भाजपा - आशीष सिंह


 

मारूफपुर में आयोजित सम्मान समारोह में माला पहनाकर और अंगवस्त्र देकर सम्मानित करते डाक्टर राकेश मिश्र व सुधेन्दु विमल मिश्र


चंदौली| चहनियां भाजपा सरकार बिकास की नयी पटकथा लिखते हुए सभी के स्वास्थ्य सम्मान का ध्यान रखने को कटिबद्ध है। भाजपा में युवाओं का भविष्य उज्जवल है और युवाओं के भरपूर समर्थन व सहयोग से 2022 के उत्तर प्रदेश के विधान सभा चुनाव में भारी बहुमत के साथ सत्ता में आयेगी। उक्त बातें मारूफपुर में आयोजित सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि भारतीय जनता युवा मोर्चा के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष आशीष सिंह रघुवंशी ने कही। उन्होंने कहा कि प्रदेश व केन्द्र की भाजपा सरकार गरीब मजलुम युवाओं के जीवन में सुधार के लिए सतत प्रयत्नशील है। वहीं भाजपा नेता अरविन्द पाण्डेय डाक्टर ने कहा कि सभी पार्टियां युवाओं को गुमराह करके सिर्फ अपना उल्लू सीधा कर रही है जबकि भाजपा युवाओं के बिकास के लिए सतत चिन्तनशील है। इससे पहले कार्यक्रम आयोजक सुधेन्दु विमल मिश्र व डाक्टर राकेश मिश्र ने माल्यार्पण करके व अंगवस्त्र देकर भाजयूमो अध्यक्ष का जोरदार स्वागत किया। इस दौरान मुख्य रूप से दीपक जायसवाल, अतुल सिंह रघुवंशी, सतीश गुप्ता, प्रधान पति श्रवण यादव, महेंद्र यादव, बिकास पाण्डेय, आनन्द मिश्र, कमलेश यादव, बिट्टू मिश्र, आशीष श्रीवास्तव, अमृत चौरसिया सहित तमाम ग्रामीण उपस्थित रहे।संचालन दुर्गेश पांडेय व धन्यवाद ज्ञापन जयशंकर मिश्र ने किया। राष्ट्र नमन समाचार पत्र से ब्यूरो चीफ अमित यादव की रिपोर्ट

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर