बिसौली : सीएचसी में बरसों से धूल फांक रही है एक्स रे मशीन, अव्यवस्थाएं हावी*
बिसौली : सीएचसी में बरसों से धूल फांक रही है एक्स रे मशीन, अव्यवस्थाएं हावी
बदायूँ/उत्तर प्रदेश
बिसौली : कस्बा बिसौली के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उत्तर प्रदेश शासन द्वारा बरसों पहले एक्स रे मशीन उपलब्ध कराई गई थी जोकि कुछ दिन चल कर ही बंद हो गई उसके बाद से आज तक एक्स रे मशीन बंद पड़ी है इसी को संज्ञान में रखते हुए आज मंगलवार को हिंदू जागरण मंच के नगर अध्यक्ष पुनीत कुमार शाक्य ने अपने टीम के साथ मिलकर सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर अवगत कराया कि बिसौली सामुदायिक स्वास्थ केंद्र में बरसों से धूल फांक रही है एक्स रे मशीन। बिसौली व क्षेत्र से आने वाले गरीब असहाय व मजबूर लोगों को बिसौली सीएचसी में एक्स रे मशीन बंद पड़ी होने व एक्स-रे टेक्निशियन की कमी की वजह से मजबूरन प्राइवेट दुकानों पर एक्स-रे कराने पड़ते हैं तथा बिसौली सामुदायिक स्वास्थ केंद्र को कुछ दिन पूर्व ही नगर के नगर पालिका परिषद अध्यक्ष अबरार अहमद ने शासन के निर्देशानुसार गोद लेने के बावजूद भी सीएचसी में अव्यवस्थाएं हावी हैं। इस दौरान पुनीत कुमार शाक्य ने उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर बिसौली सीएचसी में एक्स रे टेक्नीशियन की नियुक्ति व धूल फांक रही एक्स रे मशीन को सुचारू रूप से चालू कराने की मांग की गई है इस मौके पर हिंदू जागरण मंच के नगर अध्यक्ष पुनीत कुमार शाक्य, सुमित कुमार अग्रवाल, रुपेश बाल्मिक, सुरेश बाल्मिक, योगी मौर्य, वीरांगना वाहिनी नगर अध्यक्ष ममता चंदन बाल्मिक, अमित कुमार बाल्मीकि कार्यकर्ता मौजूद रहे।
बदायूँ से जिला संवाददाता मुकेश मिश्रा की रिपोर्ट