पूरनपुर प्रेस क्लब की बैठक में अहम मुद्दों पर हुई चर्चा सभी पदाधिकारी एवं सदस्य रहे मौजूद

 


पूरनपुर प्रेस क्लब की बैठक में अहम मुद्दों पर हुई चर्चा सभी पदाधिकारी एवं सदस्य रहे मौजूद


*25 दिसम्बर को पूरनपुर प्रेस क्लब का होगा शपत्र समारोह*


पीलीभीत पूरनपुर:

तहसील पूरनपुर स्थित राम होटल में पूरनपुर प्रेस क्लब की अहम मीटिंग मे अध्यक्ष , योगेश जी महामंत्री , शैलेंद्र जी संरक्षक इबादत नूर खान , एवं पूरनपुर प्रेस क्लब के सभी पदाधिकारी एवं सदस्य लोग मौजूद रहे जिसमें संगठन के पत्रकार साथियों से अपील की गई है कि कोई भी कार्य इस तरह से ना किया जाए जो कि हमारे पूरनपुर प्रेस क्लब पर कोई उंगली न उठा सके प्रेस क्लब के अध्यक्ष ने कहा गया कि पत्रकार समाज का आईना बनकर दबे-कुचलों,गरीब

-असमर्थों की आवाज को बुलंद करते हैं। लेकिन वे स्वयं अपने हक-अधिकार से वंचित हैं।

 पदाधिकारियों ने क्लब निर्माण के लिए की गई कार्रवाई की जानकारी देते हुए कहा कि क्लब सदस्यों के हितों की रक्षा करेगा।

शैलेंद्र कुमार ने कहा है पूरनपुर प्रेस क्लब की प्रक्रिया चल रही है जो एक हफ्ते मे पूरी हो जायेगी।

शादाब अली ने कहा पूरनपुर प्रेस क्लब एक ऐसी संस्था है तहसील की जिसका रजिस्ट्रेशन हुआ है। 

उन्होने कहा है सभी संगठन के सदस्य मिलकर प्रेस क्लब पूरनपुर को मजबूत बनाना है।

संगठन के पदाधिकारियों ने बताया पूरनपुर प्रेस क्लब का शपथ समारोह 25 सितंबर को होना है।


बैठक में 

अनुज कुमार,सुधांशु भारती.

अतिनेश शुक्ला,फूल बाबू. प्रदीप कुमार मीनू बरकाती, संजय भारती.अरुण वर्मा अरुण कुमार मुकेश तिवारी विकास कुमार इबादत नूर.छुन्नन खां,

लल्ला,हारून खां,मोईन खां, शाहरुख. रामगोपाल फैजान फूलचंद. शिवम शर्मा. शिवम यादव सीपी सक्सेना,राधाकृष्ण कुशवाहा.मानू सिंह. अशीष शर्मा

आदि मौजुद रहे।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर