मुकेश बसेडिया को सेवाकार्यों के लिए सम्मान व रोटरी क्लब की सदस्यता प्रदान की

मुकेश बसेडिया को सेवाकार्यों के लिए सम्मान व रोटरी क्लब की सदस्यता प्रदान की




भोपाल29/08/2021

 गाडरवारा। विगत अनेक वर्षों से दुर्गंम बनांचल क्षेत्रो में निराश्रित व वृद्ध जनो की सेवा करने व विगत दो वर्षो से कोरोना काल मे सेवाकार्यों के लिए नगर के वरिष्ठ समाजसेवी मुकेश बसेडिया को रोटरी क्लब गाडरवारा के द्वारा परम सम्मानीय राज्यसभा सांसद रोटे. विवेककृष्ण तनखा, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एन पी प्रजापति , वरिष्ठ संरक्षक पं मैथलीशरण तिवारी,लोकप्रिय विधायक संजय शर्मा ,पूर्व विधायक नीलेश अवस्थी की गरिमामयी उपस्तिथि में वरिष्ठ समाजसेवी रोटेरियन आदरणीय मिनेद्र डागा ,रोटरी अध्यक्ष राजेश गुप्ता , अशोक राजपूत के साथ सभी रोटरी क्लब के वरिष्ठ सम्मानीय जनो के द्वारा सेवा कार्यो के लिए अनेक कोरोना योद्धाओं के साथ सम्मानित किया तथा उनके द्वारा किये जा रहे सतत सेवा कार्यो को देखते उनको माननीय राजसभा सदस्य रोटेरियन विवेककृष्ण तन्खा द्वारा पिन लगाकर रोटरी क्लब सदस्य मनोनीत कर रोटरी क्लब में सदस्यता प्रदान की । विदित हो की मुकेश बसेडिया विगत अनेक वर्षो से बनांचल ग्रामो में निराश्रित वृद्धसेवा , दिव्यांग सेवा , बेटियो की शिक्षा व विवाह ,जिला में आयोजित निशुल्क स्वास्थ्य शिविरो में पूरी टीम के साथ निशुल्क सेवा प्रदान करते है 

कोरोना काल मे आदिवासी क्षेत्रों में मोटर साइकिल, घोड़ो से अनेक ग्रामो में राशन पहुंचाया तथा विगत महिनो से वैक्सीन सेंटर में भी सेवा दे रहे है।

 *अरुण श्रीवास्तव स्टेट हेड राष्ट्र नमन समाचार पत्र मध्य प्रदेश*

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर