माल एसडीओ की फटकार के बाद रेंज़ कर्मचारियों ने पकड़ी लकड़ी से लदी साइकिल
माल एसडीओ की फटकार के बाद रेंज़ कर्मचारियों ने पकड़ी लकड़ी से लदी साइकिल
पीलीभीत पिछले काफी लंबे समय से पीलीभीत टाइगर रिजर्व की माला रेंज से अवैध रूप से साइकिल पर लाधी
लकड़ी लाए जाने की सूचना विभाग तक पहुंच रही थी सूत्रों के मुताबिक जिसमें स्थानीय कर्मचारी सौ रूपये प्रति साइकिल के हिसाब से ग्रामीणों से वसूल रहे थे एसडीओ माला श्री सतपाल प्रसाद ने रेंज में तैनात कर्मचारी की फटकार लगाई जिसके बाद माला रेंज कर्मचारियों ने दर्जनों साइकिल जंगल के अंदर धर दबोचा जिसके बाद सभी साइकिल एवं साइकिल पर लाधी लकड़ियों को कब्जे में लेते हुए रीछोला वन चौकी पर एकत्र की आपको बताते चलें कि पूरनपुर पर माला सब डिवीजन में दो नए एसडीओ की तैनाती की गई है। जिसके बाद रेंज कर्मचारियों को जंगल से चोरी करवाने का मौका नहीं मिल पा रहा है।

