जनपद शाहजहांपुर खुटार में बेखौफ हुए बदमाशों ने दो स्थानों पर की लूट

 *जनपद शाहजहांपुर खुटार में बेखौफ हुए बदमाशों ने दो स्थानों पर की लूट*



पुवायां। खुटार क्षेत्र में रात बदमाशों ने एक युवक से नकदी, बाइक और मोबाइल लूट लिया। युवक ने तहरीर दी, लेकिन रिपोर्ट दर्ज नहीं की है। उधर, शुक्रवार को महिला से दिनदहाड़े नकदी और जेवर लूट लिए।

गांव रजमना निवासी पंकज वर्मा ने पुलिस को बताया कि रात वह खुटार से घर लौट रहे थे। गांव से कुछ पीछे रामशंकर के खेत के पास पीछे से दो बाइकों पर चार बदमाश आए और तमंचे तान कर उसे रोक लिया। बदमाशों ने शोर मचाने पर जान से मार देने की धमकी देते हुए उनकी बाइक छीन ली। जेब से ढाई हजार रुपये और मोबाइल भी छीन लिया। इसके बाद वह किसी तरह घर पहुंचा। यूपी-112 पर कॉल की। पुलिस मौके पर पहुंची और बदमाशों की तलाश की, लेकिन कोई पता नहीं चल सका। शुक्रवार को उसने तहरीर दी, लेकिन रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई है।


उधर, खुटार के ही गांव सिल्हुआ निवासी अरविंद मिश्रा की पुत्री रेखा मिश्रा ने पुलिस को बताया कि वह अपने पति आशीष अवस्थी और तीन वर्ष के पुत्र के साथ बाइक से मायके से ससुराल लखीमपुर के थाना मोहम्मदी के गांव बड़वार ऊधव जा रही थी। खुटार-पुवायां हाईवे पर गांव चमराबोझी मोड़ के पास आल्टो कार में बैठे दो बदमाशों ने बाइक में टक्कर मार दी। बाइक गिरने पर कार सवार उनका बैग लूटकर भाग गए। बताया कि बैग में 15 हजार रुपये, सोने की तीन अंगूठी, चेन और एक मोबाइल था।

गिरने से दोनों को चोटे आई है। एक राहगीर के मोबाइल से पुलिस को कॉल की, लेकिन काफी देर तक कोई नहीं पहुंचा। थाना प्रभारी दिनेश शर्मा ने बताया कि युवक से बाइक आदि की लूट की बात गलत है। जांच में मामला छह हजार रुपये के लेन-देन का पाया गया है। महिला के बैग लूटे जाने का मामला उनके संज्ञान में नहीं है।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर