ई रिक्शा चालक और टू व्हीलर वाहन वाले धज्जियां उड़ाने वालों पर ट्रैफिक पुलिस ने कसा शिकंजा ट्रैफिक इंस्पेक्टर चौक जमानत अब्बास द्वारा लगाया गया वाहन चेकिंग अभियान चेकिंग अभियान के दौरान बिना नंबर प्लेट फराटा भरने वालों पर की कार्यवाही बिना नंबर प्लेट की कई गाड़ियों को किया गया सीज जॉइंट सीपी (एल ओ) बब्लू कुमार,एसीपी ट्रैफिक के निर्देशन में वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया
आज थाना अमरोहा नगर पुलिस द्वारा tp नगर चोकी के पास वर्क अमरोहा चैप्टर सामाजिक संगठन के सहयोग से मिशन शक्ति कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
आज थाना अमरोहा नगर पुलिस द्वारा tp नगर चोकी के पास वर्क अमरोहा चैप्टर सामाजिक संगठन के सहयोग से मिशन शक्ति कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इसका उद्घाटन श्रीमान उप जिलाधिकारी महोदय द्वारा फीता काटकर किया गया।इसमें पुलिस व उक्त संघटन के पुरुष व महिला वॉलिंटियर द्वारा महिलाओं को जागरूक किया गया।इसमें महिलाओं के अधिकार व कानून के संबंध में अवगत कराया गया।कैम्प में करीब 250-300 महिलाओं ने विजिट किया।और कैम्प में लगे पोस्टर को देखकर व पढ़कर कानूनी ज्ञान प्राप्त किया।