पं. दीनदयाल उपाध्याय स्मृति महोत्सव समिति के अध्यक्ष अशोक टैंटीवाल ने बताया है कि इस बार पं. दीनदयाल उपाध्याय जी का जन्मदिवस आश्विन कृष्णा त्रयोदशी संवत् 2078 तदनुसार 04 अक्टूबर को है । इस बार स्मृति महोत्सव कोविड -19 के नियमों का पालन करते हुए दिवसीय होगा।

 पं. दीनदयाल उपाध्याय स्मृति महोत्सव समिति के अध्यक्ष अशोक टैंटीवाल ने बताया है कि इस बार पं. दीनदयाल उपाध्याय जी का जन्मदिवस आश्विन कृष्णा त्रयोदशी संवत् 2078 तदनुसार 04 अक्टूबर को है । इस बार स्मृति महोत्सव कोविड -19 के नियमों का पालन करते हुए दिवसीय होगा।

जन्मोत्सव का प्रारंभ प्रात: 8 बजे से हवन यज्ञ के साथ होगा। मध्यान्ह 12 बजे से सार्वजनिक सभा आभासी पद्धति द्वारा आयोजित की जायेगी। इसमें प्रो० डॉ०अनिरूद्ध देश पाण्डे, सदस्य राष्ट्रीय कार्यकारिणी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, दिनेश चन्द्र विश्व हिन्दू परिषद एवं अतुल कृष्ण भारद्वाज रामकथा, कृष्ण कथा मर्मज्ञ का मार्गदर्शन प्राप्त होगा। अपराह्न 3 बजे से दीनदयाल कामधेनू गौशाला समिति दीनदयाल धाम, फरह के तत्वावधान में किसान गोष्ठी आयोजित होगी। जिसमें में डॉ० पुनीत वार्ष्णेय पशु रोग विशेषज्ञ और अदृश्य काड़ सिद्धेश्वर स्वामी कनेरी मठ, कोल्हापुर का मार्गदर्शन प्राप्त होगा।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर