थाना चोपन की चौकी डाला पुलिस ने सर्विलांस की मदद से 2 मोबाइल चोरो को गिरफ्तार किया गया

 

सोनभद्र

 अधीक्षक सोनभद्र श्री अमरेन्द्र प्रसाद सिंह के कुशल निर्देशन में जनपद में चोरी की घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाने व उसमें संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 30.09.2021 को चौकी डाला,थाना चोपन पुलिस द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0-262/2021 धारा-380 भादवि का सफल अनावरण करते हुए सर्विलांस की मदद से 02 नफर अभियुक्तगण क्रमश 1- प्रदीप यादव पुत्र शिवनाथ निवासी ग्राम करमसार पनारी थाना ओबरा जनपद सोनभद्र 2- उमेश यादव उर्फ नेता यादव पुत्र देवनारायण यादव नि0 ग्राम करमसार पनारी थाना ओबरा जनपद सोनभद्र को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की गयी मोबाइल को बरामद किया गया । 



गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-

1.उ0नि0 मनोज कुमार ठाकुर,चौकी प्रभारी डाला सोनभद्र ।

2.हे0का0 अशोक कुमार बिन्द,चौकी डाला सोनभद्र ।

3.का0 दीपक कुमार,चौकी डाला सोनभद्र।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर