सूखे कुए से अचानक निकलने में लगा पानी, हो रही पूजा अर्चना

 सूखे कुए से अचानक निकलने में लगा पानी, हो रही पूजा अर्चना



जनपद संभल में 10 साल से सूखे पड़े कुंए में अचानक पानी आ गया। जिस पर कुछ लोग इसे 'चमत्कार' बताते हुए देखने को उमड़ पडी भीड़। संभल के थाना धनारी क्षेत्र के गांव दिनोरा में कल्यान भागजी पुत्र करण सिंह के खेत में कुछ साल पहले से कुआं सूखा पड़ा हुआ था। अचानक कुंए से पानी निकलने लगा। गांव ही नहीं तथा आसपास के गांवों के ग्रामीणों की देखने के लिए भीड़ लगी हुई है। लोगों ने इसे चमत्कार भी बताया। उन्होंने बताया कि यहां पर आसपास के ग्रामीण देखने के लिए भारी संख्या में आ रहे हैं। कुछ लोग कुएं के पानी को प्रसाद के रूप में पीते हैं और अपने घरों के लिए भी पानी ले जा रहे हैं। वहां कुछ लोगों ने बताया कि जो आदमी यहां पर अपनी कामना को लेकर आते हैं वह यहां आने से उसकी मनोकामनाएं पूर्ण हो जाती हैं और दूर-दूर से श्रद्धालु यहां आकर भजन कीर्तन कर रहे हैं इस मौके पर कल्यान सिंह भागजी जीत पाल सिंह प्रधान सुनकर हरज्ञान सिंह यादव महीपाल प्रकाश विजेंद्र सोनपाल सिंह आदि लोग मौजूद रहे


ब्यूरो चीफ संभल सत्यवीर यादव

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर