कार-बाइक की टक्कर, बाइक सवार की मौत
कार-बाइक की टक्कर, बाइक सवार की मौत
.
#कछौना: कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत लखनऊ-हरदोई मार्ग पर बाजपेई धर्म कांटा से पहले कार व बाइक की जोरदार टक्कर से बाइक चालक चालक प्रमोद पुत्र अयोध्या प्रसाद उम्र लगभग 22 वर्ष निवासी सुन्नी थाना बघौली की मौके पर मृत्यु हो गयी। हादसे में मोटरसाइकिल चकनाचूर हो गयी, घटना का मुख्य कारण मुख्य मार्ग पर दोनों तरफ झाड़ियां है। बताया गया मृतक संडीला में आईपीएल फैक्ट्री में कार्य करता था।
सुभाषचंद्र व्युरो हरदोई