ई रिक्शा चालक और टू व्हीलर वाहन वाले धज्जियां उड़ाने वालों पर ट्रैफिक पुलिस ने कसा शिकंजा ट्रैफिक इंस्पेक्टर चौक जमानत अब्बास द्वारा लगाया गया वाहन चेकिंग अभियान चेकिंग अभियान के दौरान बिना नंबर प्लेट फराटा भरने वालों पर की कार्यवाही बिना नंबर प्लेट की कई गाड़ियों को किया गया सीज जॉइंट सीपी (एल ओ) बब्लू कुमार,एसीपी ट्रैफिक के निर्देशन में वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया
कार-बाइक की टक्कर, बाइक सवार की मौत
.
#कछौना: कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत लखनऊ-हरदोई मार्ग पर बाजपेई धर्म कांटा से पहले कार व बाइक की जोरदार टक्कर से बाइक चालक चालक प्रमोद पुत्र अयोध्या प्रसाद उम्र लगभग 22 वर्ष निवासी सुन्नी थाना बघौली की मौके पर मृत्यु हो गयी। हादसे में मोटरसाइकिल चकनाचूर हो गयी, घटना का मुख्य कारण मुख्य मार्ग पर दोनों तरफ झाड़ियां है। बताया गया मृतक संडीला में आईपीएल फैक्ट्री में कार्य करता था।
सुभाषचंद्र व्युरो हरदोई