अमीनाबाद पुलिस ने भटक कर लखनऊ आए बच्चें को परिजनों को सौंपा।

 अमीनाबाद पुलिस ने भटक कर लखनऊ आए बच्चें को परिजनों को सौंपा। 

लखनऊ 

कमिश्नर डीके ठाकुर के निर्देशन में हर थाने पर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। 

सहायक पुलिस आयुक्त कैसरबाग पंकज श्रीवास्तव के निर्देशन में अमीनाबाद थाना प्रभारी श्री सूर्य बली पांडे के नेतृत्व में नजीराबाद चौकी इंचार्ज करण प्रताप सिंह हमराही दीपक सिंह गश्त पर थे इसी दौरान 28. 9 . 2021 को 10:30 बजे झंडे वाले पार्क में एक अज्ञात बच्चा उम्र लगभग 10 से 11 वर्ष बैठा हुआ मिला। जिसने पूछताछ में अपना नाम अरमान पुत्र सुलेमान खान निवासी नया पुरवा थाना रामनगर जिला बाराबंकी बताया झंडे वाले पार्क में उपस्थिति के संबंध में अपने मूल निवास से भटक कर लखनऊ जनपद पहुंच गया जिसको पुलिस जीप से थाना अमीनाबाद ले जाया गया

आज दिनांक 29 9 2021 प्रातः 7:00 अरमान के परिजनों ने आधार कार्ड व राशन कार्ड अपनी आईडी पुलिस को सौंपी अमीनाबाद पुलिस ने आईडी देखकर बच्चे को परिजनों के हवाले कर दिया। 

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर