बिसौली : फूड एक्ट के विरोध में उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल ने तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

 बिसौली : फूड एक्ट के विरोध में उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल ने तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन



बदायूँ/उत्तर प्रदेश

बिसौली : फूड एक्ट के विरोध में उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के व्यापारियों ने केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री के नाम संबोधित सात सूत्रीय ज्ञापन तहसीलदार रामनयन सिंह को सौंपा।

ज्ञापन में कहा गया है कि व्यापारियों के लाईसेंस रिन्यूवल में एक माह पहले से ही लेट फीस के रूप में सौ रूपए प्रतिदिन के हिसाब से वसूले जाना अन्याय है। मांग की गई है कि अंतिम तिथि के बाद ही लेट फीस लगाई जाए। पैकिंग आइटम में कमी पाए जाने पर कंपनी के अलावा रिटेलर को दंडित किया जाना न्याय संगत नहीं है। कमी पाए जाने पर उसे सिर्फ कंपनी के खिलाफ गवाह बनाया जाए। इसके अलावा ज्ञापन में प्रत्येक जिले में एक ही रजिस्ट्रेशन अथारिटी बनाने, प्रशिक्षण कार्यक्रम निशुल्क करने, सालाना रिटर्न आडिट की व्यवस्था समाप्त करने, सैंपलिंग के दौरान मौके पर ही सील व फार्म 5 तत्काल भरने आदि मांग की गयी हैं। ज्ञापन देने वालों में नगर अध्यक्ष कृष्ण अवतार शर्मा, धर्मेंद्र वाष्र्णेय, पुलकित वाष्र्णेय, केपी मौर्य, नत्थूलाल मिश्रा, प्रफुल्ल वाष्र्णेय, पीयूष, मुरारी, विशाल, नरेन्द्र दिवाकर, गोपाल, अनुज वाष्र्णेय, घनश्याम दास आदि प्रमुखता से मौजूद रहे।


बदायूँ से जिला संवाददाता मुकेश मिश्रा की रिपोर्ट

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर