*अपहरण,मानव तस्करी, दुष्कर्म के तीन आरोपियों को भेजा जेल

 मध्य प्रदेश 


कटनी जिला से रमेश कुमार पांडे की रिपोर्ट


 अपहरण,मानव तस्करी, दुष्कर्म के तीन आरोपियों को भेजा जेल


बीते तीन माह पहले गायब हुई थी नाबालिग,गांव की महिला ने 1.10 लाख रुपये में उत्तरप्रदेश के बाँदा जिले के युवक से कराई थी शादी,तीन थानों की पुलिस ने किया कार्रवाई


कटनी जिला - ढीमरखेड़ा पुलिस थाना क्षेत्र में एक नाबालिग का अपहरण के बाद उसकी तस्करी करने और नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है।इस कृत्य में शामिल दो महिलाओं और एक युवक (तीन आरोपियों) को पुलिस ने अलग अलग ठिकानों से गिरफ्तार किया है।तीनों आरोपियों को पुलिस ने गुरुवार को न्यायालय में पेश किया,जहा से सभी को जेल भेजा गया।

  थाना प्रभारी प्रशिक्षु डीएसपी शेखर दुबे ने बताया कि थाना क्षेत्र की एक नाबालिग बीते 13 जून 2021 को बिन बताए कही चली गई थी।नाबालिग के परिजनों की रिपोर्ट पर पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज किया।विवेचना के दौरान पुलिस को कटरा गांव की एक महिला (राधा बाई) पर शक हुआ। पुलिस ने महिला को जबलपुर जिले के पनागर से गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू किया।पुलिस की पूछताछ में महिला ने बताया कि वह उत्तर प्रदेश के बाँदा निवासी राजेन्द्र प्रजापति से एक लाख दस हजार रुपये लेकर नाबालिग से शादी कराई।नाबालिग को दस्तयाब करने ढीमरखेड़ा, उमरियापान और एनकेजे पुलिस थाना की एक टीम उत्तर प्रदेश के बांदा जिले अंतर्गत खाईपार पुलिस चौकी के एक गांव से नाबालिग को दस्तयाब किया।नाबालिग के जेठ बाबूलाल प्रजापति को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया जबकि नाबालिग से शादी करने वाला आरोपी युवक फरार है। पुलिस की दूसरी टीम ने राधा बाई की सहयोगी महिला पुष्पा राजपूत को भी सतना जिले से गिरफ्तार किया।पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ अपहरण, मानव तस्करी, दुष्कर्म और पॉस्को एक्ट का मामला दर्ज करते तीनों को न्यायालय में पेश किया है जहाँ से तीनों को जेल भेजा गया।कार्रवाई में डीएसपी शेखर, निरीक्षक अर्चना सिंह,कार्यवाहक उप निरीक्षक के के सिंह, आरक्षक पंकज सिंह, दुर्गा शुक्ला,उमरियापान थाना के आरक्षक रत्नेश दुबे, योगेश पटेल, एनकेजे थाना प्रभारी नीरज दुबे, प्रधान आरक्षक पुष्पलता मिश्रा, शशिकांत करोसिया, आरक्षक लुटेश प्रजापति की सराहनीय भूमिका रही।

 *राष्ट्र नमन समाचार पत्र स्टेट हेड अरुण श्रीवास्तव मध्य प्रदेश*

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर