ई रिक्शा चालक और टू व्हीलर वाहन वाले धज्जियां उड़ाने वालों पर ट्रैफिक पुलिस ने कसा शिकंजा ट्रैफिक इंस्पेक्टर चौक जमानत अब्बास द्वारा लगाया गया वाहन चेकिंग अभियान चेकिंग अभियान के दौरान बिना नंबर प्लेट फराटा भरने वालों पर की कार्यवाही बिना नंबर प्लेट की कई गाड़ियों को किया गया सीज जॉइंट सीपी (एल ओ) बब्लू कुमार,एसीपी ट्रैफिक के निर्देशन में वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया
*जनपद शाहजहांपुर में खुटार के गांव नवदिया छूटाई पांडे में दिन के उजाले में हो रहा अवैध खनन*
खुटार के गांव नवदिया छूटाई पांडे में दिन के उजाले में ही अवैध खनन का कारोबार हो रहा खनन माफियाओं के हौसले इतने बुलंद हैं । कि वह दिन के उजाले में ही अवैध खनन का कार्य करवा रहे हैं ।
जबकि एक तरफ प्रशासन ने अवैध खनन पर रोक लगा रखी है। उसके बावजूद प्रशासन को ताक पर रखकर नवदिया से सटे गांव का एक खनन माफियाआशीष वर्मा जो कि
का कार्य जोरों से करवा रहा है। बा आस-पास के गांव में मिट्टी के काम के लिए प्रसिद्ध है। जब खनन का कार्य चल रहा था वहां पर एक पत्रकार ने जाकर फोटो खींच ली जिस से बौखला कर खनन माफिया ने पत्रकार के ऊपर हमला कर दिया। जिससे वह बमुश्किल बच पाया जिसके जानकारी उसने उच्च अधिकारी व जिला खनन अधिकारियों को दी।