दिन के उजाले में हो रहा अवैध खनन पत्रकार की जान सांसत में

*जनपद शाहजहांपुर में खुटार के गांव नवदिया छूटाई पांडे में दिन के उजाले में हो रहा अवैध खनन*



खुटार के गांव नवदिया छूटाई पांडे में दिन के उजाले में ही अवैध खनन का कारोबार हो रहा खनन माफियाओं के हौसले इतने बुलंद हैं । कि वह दिन के उजाले में ही अवैध खनन का कार्य करवा रहे हैं ।
जबकि एक तरफ प्रशासन ने अवैध खनन पर रोक लगा रखी है। उसके बावजूद प्रशासन को ताक पर रखकर नवदिया से सटे गांव का एक खनन माफियाआशीष वर्मा जो कि 
 का कार्य जोरों से करवा रहा है। बा आस-पास के गांव में मिट्टी के काम के लिए प्रसिद्ध है। जब खनन का कार्य चल रहा था वहां पर एक पत्रकार ने जाकर फोटो खींच ली जिस से बौखला कर खनन माफिया ने पत्रकार के ऊपर हमला कर दिया। जिससे वह बमुश्किल बच पाया जिसके जानकारी उसने उच्च अधिकारी व जिला खनन अधिकारियों को दी।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर