*बदायूँ जिला निरीक्षण समिति के द्वारा जनपद के बालगृहों का निरीक्षण*

*बदायूँ जिला निरीक्षण समिति के द्वारा जनपद के बालगृहों का निरीक्षण* 




बदायूँ/उत्तर प्रदेश

बदायूँ : अपर जिलाधिकारी प्रशासन रितु पुनिया की अध्यक्षता में जिला निरीक्षण समिति जनपद बदायूं द्वारा शहर के मौहल्ला कृष्णापुरी स्थित शिशु बाल गृह दत्तक ग्रहण इकाई मोहल्ला नेकपुर गली नंबर 1 एवं मौहल्ला प्रेमनगर में समकेतिक बाल संरक्षण योजनान्तर्गत खुला आश्रय गृह (बालक) में यहां रह रहे बच्चों के खाने पीने से लेकर उनकी शिक्षा सहित अन्य व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। बाल गृह के सचिव अनुप सक्सेना ने अवगत कराया कि शिशु बाल गृह में 23 बच्चे एवं खुला आश्रय गृह में 25 बच्चे एवं दत्तक ग्रहण इकाई में 6 बच्चे हैं, सभी की कोविड-19 की रिपोर्ट करा ली गई, सभी रिपोर्ट नेगेटिव आई है, सभी बच्चे स्वस्थ्य हैं। अपर जिलाधिकारी प्रशासन द्वारा ने निर्देश दिए कि कोरोना वायरस के प्रति बच्चों को जागरुक किया जाए। उन्होंने बच्चों के लिए मास्क भी भेंट किए। उन्होंने निर्देश दिए कि सुरक्षा की दृष्टिगत से बैरिकेटिंग कराई जाए एवं सीसीटीवी कैमरे निरंतर चालू रहें। उन्होंने निर्देश दिए कि अग्निशमन विभाग फायर एक्सटिंगगशर सहित अन्य यंत्रों को आकर चेक करे कि यह ठीक है या नहीं। उन्होंने यहां रह रहे बच्चों से भोजन, नाश्ता व मनोरंजन के सम्बंध में भी पूछा। उन्होंने निर्देश दिए कि भोजन मैन्यु अनुसार ही दिया जाए, बीच बीच में बच्चों की समस्याओं को भी उनसे पूछते रहें। पानी की गुणवत्ता के उन्होंने आरओ के पानी को भी चेक किया। इस अवसर पर श्री संतोष कुमार जिला प्रोबेशन अधिकारी श्री रवि कुमार संरक्षण अधिकारी रोहिल आजम जिला अल्पसंख्यक अधिकारी, डॉ प्रमोद कुमार जिला कार्यक्रम अधिकारी राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम मोहम्मद इलियास पीएसडब्ल्यू, सुश्री प्रीति कौशल संरक्षण श्रीमती रंजनी मिश्रा समाजसेवी श्रीमती प्रमिला गुप्ता सदस्य किशोर न्याय बोर्ड, सुश्री सविता मालपाणी सदस्य बाल कल्याण समिति, अधिकारी मौजूद रहे। 


बदायूँ से जिला संवाददाता मुकेश मिश्रा की रिपोर्ट

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर