बड़गावां में मुहर्रम के चालीसवां पर अखाड़े में युवाओं ने दिखाए करतब

 बड़गावां में मुहर्रम के चालीसवां पर अखाड़े में युवाओं ने दिखाए करतब






इमाम हुसैन की याद का पर्व है चेहल्लूम : डॉ रामअधार जोसेफ़





चन्दौली| शहाबगंज क्षेत्र के बड़गावां गांव में मुहर्रम के चालीसवां पर शासन के मंशा के अनुरूप कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए अंजुमन गरीब नवाज कमेटी की तरफ से हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी गुरुवार को चेहल्लूम का आयोजन किया गया।इससे पूर्व वुधवार की रात्रि में अंजूमन गुलामाने मुस्तफा शकुराबाद,अंजुमन हैदरी कोलउंद,अंजुमन सोहदवार की टीम ने नौहा ख्वानी पेश की।वहीं गुरुवार को विभिन्न गांवों के भाग लेने वाले खिलाड़ियों ने प्रतिभाग कर हैरतअंगेज खेल दिखाया।प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि सपा नेता व राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त डॉ राम अधार जोसेफ़ व पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि रतीश कुमार ने फीता काटकर किया।इस दौरान डॉ जोसेफ़ ने कहा कि इमाम हुसैन की याद का पर्व मुहर्रम का चेहल्लूम है।एकता कि मिसाल इस मुहर्रम का चेहल्लूम पर्व में ही देखने को मिलता है।विशिष्ट अतिथि पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि रतीश कुमार ने कहा कि मैदाने कर्बला में शहीद हुए इमाम हुसैन व उनके 71 अनुयायियों की शहादत के चालीस दिन बाद चेहल्लूम मनाया जाता है |यह आयोजन एक आपसी मिल्लत व भाई -चारा का संदेश देता है।प्रतियोगिता में वारसी अखाड़ा सुरसी मिर्जापुर,अंजुमन हैदरीया तकिया शहाबगंज चन्दौली, अंजुमन इस्लामिया एकौना चन्दौली की टीम ने लकड़ी, भाला,बरछी, बल्लम, तलवारबाजी,बंदिश,बाना, बनेठी,झूमर आदि औजारों से कला का हैरतअंगेज प्रदर्शन किया।करतब देखने के लिए गांव के साथ ही आस-पास गांव के काफी संख्या में लोग जूटे थे।इस दौरान मुख्य रूप से मृत्युन्जय पाण्डेय, महमूद आलम,पुनीत पाण्डेय, नुरूलहोदा पूर्व प्रधान,इबरार अहमद,जसवंत मौर्या,रामाशंकर ,अंजुमन गरीब नवाज कमेटी बड़गावां के अध्यक्ष महताब,राकिब,अनीस, इमरान,अल्तजा हुसैन,सलाहुद्दीन, शाकिब,सेराज मास्टर,बबलू,अतीक,फिरोज अहमद,हारून आदि उपस्थित थे।कार्यक्रम में सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिसकर्मी भी मौजूद थे। राष्ट्र नमन समाचार पत्र से ब्यूरो चीफ अमित यादव की रिपोर्ट

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर