यातायात पुलिस परिवाहन विभाग ने चलाया चेकिंग

 *

यातायात पुलिस परिवाहन विभाग ने चलाया चेकिंग
अभियान* सँम्भल, सड़क सुरक्षा सप्ताह के चतुर्थ के मौके पर परिवहन विभाग एवं यातायात पुलिस तथा प्रदूषण विभाग के अधिकारियों द्वारा संयुक्त चेकिंग अभियान चलाया गया, अभियान के अंतर्गत 10 बुलेट मोटरसाइकिल जिसमें मॉडिफाई साइलेंसर (वॉइस पोलूशन) के चालान एम वी एक्ट के अंतर्गत किये गए तथा 44 वाहनों के चालान बिना हेलमेट दो पहियों पर तीन सवारी ,चार पहिया बिना सीट बेल्ट, मोबाइल फोन का प्रयोग कर वाहन चलाना, स्पीड ड्राइविंग ,के चालान एमवी एक्ट में किए गए ,उक्त अभियान के अंतर्गत वाहन चालकों को यातायात नियम पालन करने के प्रति प्रेरित किया गया तथा चंदौसी संभल में ऐसे दुकानदार जो मोटरसाइकिल इत्यादि के पार्ट्स एवं मोडिफाइड साइलेंसर विक्रय करते हैं उन सभी को हिदायत दी गई किसी भी मोटरसाइकिल में मोडिफाइड साइलेंसर ना बेचे, तथा जनमानस को यातायात नियम पालन करने के प्रति जागरूक किया गया


ब्यूरो चीफ संभल सत्यवीर यादव

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर