*अवैध रूप से संचालित विद्यालय को कराया बंद*

 *अवैध रूप से संचालित विद्यालय को कराया बंद* 



कासगंज/पटियाली-विकास क्षेत्र पटियाली के गांव नदी रनैठी में अवैध रूप से चल रहे पी0एल0आर0 पब्लिक स्कूल को खंड शिक्षा अधिकारी ने आखिर बंद करा ही दिया, आपको बता दें बिना मान्यता के चल रहे स्कूलों की जनपद में बाढ़ सी आ गई है ,खंड शिक्षा अधिकारी श्रीकांत पटेल को बार-बार सूचना मिल रही थी कि अवैध रूप से संचालित विद्यालय जनता के साथ खिलवाड़ कर रहा है तथा अवैध रूप से धन की उगाही कर नौनिहालों के भविष्य से खिलवाड़ कर रहा है, समय निकालकर खंड शिक्षा अधिकारी ने विद्यालय को बंद करा दिया तथा भविष्य में स्कूल को बिना मान्यता के न खोलने की चेतावनी देते हुए नोटिस निर्गत किया है अगर दोबारा विद्यालय खुला पाया जाता है तो पड़ोसी परिषदीय विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों की जवाबदेही तय कर दी है अगर पुनः विद्यालय खुला हुआ पाया जाता है तो परिषदीय विद्यालय के शिक्षक पुनः खंड शिक्षा अधिकारी को अवगत कराएंगे अन्यथा की स्थिति में उन पर भी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर