जनपद में हुआ दीपावली मेले का शुभारंभ

 जनपद में हुआ दीपावली मेले का शुभारंभ




बदायूँ/उत्तर प्रदेश

बदायूँ : दीपावली के मौके पर जनपद की समस्त नगर पालिकाओं में दीपावली मेले का आयोजन प्रारंभ हो गया है। यह मेला 28 अक्टूबर से शुरू हुआ है जो 04 नवम्बर 2021 तक लगाया जाएगा। प्रदेश सरकार के आदेश पर पहली बार शुरू हुए इस दीपावली मेेले में विभिन्न प्रकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी जा रहे है। मेले का शुभारंभ जनप्रतिनिधियों द्वारा किया गया।

शासन के जारी आदेश के मुताबिक, पटरी दुकानदारों संग अन्य दुकानदारों की दुकानें भी है। फूड स्टॉल, मनोरंजन के लिए झूले, सांस्कृतिक गतिविधियों के लिए मंच है। पार्किंग का भी बेहतर इंतजाम है। मेले का मकसद पटरी दुुकानदारों को आय बढ़ाने के लिए उपयुक्त प्लेटफार्म उपलब्ध कराना है। मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हैं। उनमें मैजिक शो, नुक्कड़ नाटक, कठपुतली के अलावा स्थानीय लोक गायन, कला व कौशल के प्रदर्शन का कार्यक्रम भी हैं। मेले में स्वच्छता सेल्फी, सेल्फी विद ग्रेट लीडर्स, पोस्टर व स्लोगन प्रतियोगिता भी आयोजित की जा रही हैं। पीएम स्वनिधि योजना के भी स्टॉल लगाए गए हैं।

जिलाधिकारी दीपा रंजन के निर्देश पर मेले में ऐसी दुकानों को भी लगवाने की योजना है जो शहर की मशहूर उत्पादों से जुड़ी हैं। ताकि सभी वर्ग के खरीदार मेले में पहुंचे। मेले का मकसद स्थानीय उत्पादकों को बढ़ावा देना है, जिससे लोगों को रोजगार का अवसर बढ़े। मेले में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के शिविर भी लगाए जा रहे हैं, जहां लोगों को विधिक अधिकारों की जानकारी दी जा रही है।


बदायूँ से जिला संवाददाता मुकेश मिश्रा की रिपोर्ट

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर