नई शिक्षा नीति से शिक्षा में आए परिवर्तन की जानकारी दी

 नई शिक्षा नीति से शिक्षा में आए परिवर्तन की जानकारी दी



गाजियाबादः

राम चमेली चडढा विश्वास गर्ल्स कॉलेज द्वारा नई शिक्षा नीति पर अतिथि व्याख्यान का आयोजन किया गया। अतिथि व्याख्यान में छात्राओं को नई शिक्षा नीति के बारे में बताया गया। मुख्य वक्ता डॉ रेखा अग्रवाल ने छात्राओं को नई शिक्षा नीति से अवगत कराया। नई शिक्षा नीति के महत्वपूर्ण पहुलआंें के साथ शिक्षा के क्षेत्र में किए गए परिवर्तन के बारे में भी उन्होंने छात्राओं को बताया। छात्राओं ने नई शिक्षा नीति से सम्बंधित कई सवाल भी पूछे जिनका डॉ रेखा अग्रवाल ने उत्तर देकर उनकर जिज्ञासा को शांत किया। संचालन डॉ नीलम श्रीवास्तव व नेहा माहेश्वरी ने किया। प्रधानाचार्य डॉ नीतू चावला ने सभी का स्वागत किया। सीईओ आदित्य कॉल, शशि खन्ना आदि भी मौजूद रहे।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर