सहसवान : स्टॉल लगाने वाले दुकानदारों में दिखी मयूसी, मेले के पंडाल पड़े रहे खाली

 सहसवान : स्टॉल लगाने वाले दुकानदारों में दिखी मयूसी, मेले के पंडाल पड़े रहे खाली



बदायूँ/उत्तर प्रदेश

सहसवान : प्रदेश सरकार के आह्वान पर पूरे प्रदेश में दीपावली मेला महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है इसी क्रम में आज नगर पालिका इंटर कॉलेज में प्रदर्शनी एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम हेतु दिनांक 28 अक्टूबर से 30 अक्टूबर तक मेले का आयोजन किया जाना है। जिसमें विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम एवं स्टालों पर दुकानदार द्वारा खाने पीने एवं अन्य दुकानें लगाई गई है।


जिसमें जनपद के जिला अध्यक्ष राजीव कुमार गुप्ता द्वारा उद्घाटन किया गया जिसमें नगर सहसवान के कुछ भाजपा पदाधिकारी तो पहुंचे लेकिन कुछ भाजपा पदाधिकारियों को नगरपालिका के द्वारा सूचना नहीं दी गई। इसी क्रम में कुछ पत्रकारों को बुलाया गया कुछ पत्रकारों को नहीं। बरहाल मेले का आयोजन शासन के दिशा निर्देश अनुसार शुरू हो चुका है।



लेकिन इस बीच जिन दुकानदारों द्वारा स्टाल लगाए गए हैं उनसे वार्ता की गई और देखा की मात्र दुकानदार अपने अपने स्टाल पर बैठे जरूर है लेकिन उनके पास कोई भी ग्राहक आदि दिखाई नहीं दिए। जिससे माना जा रहा है की आज का सरकार द्वारा चिन्हित किया गया कार्यक्रम फ्लाप होता दिखाई दिया। क्योंकि स्टाल लगाए दुकानदार हाथ पर हाथ धरे दिखाई दिए जो ग्राहकों का बेसब्री से इंतजार करते दिखाई दिए।


सरकार द्वारा निशुल्क स्टॉल लगवाया गया है इसमें जिन दुकानदारों ने दुकानें लगाई है। उनके चेहरे पर मायूसी दिखाई दे रही है जबकि शासन के दिशा निर्देश अनुसार लोगों से कहा गया था की अपनी अपनी दुकाने लगवाएं लेकिन यहां कुछ नजारा अलग ही दिखाई दे रहा है।


अब देखना है कि आगे किस तरह भीड़भाड़ रहती है या नहीं वही वरिष्ठ नेताओं की आने की खबर आम जनता को पता लगती है तो वह अपनी पीड़ा सुनाने के लिए मिलना चाहती थी, उसको भी नहीं मिलने दिया गया। बरहाल आज का उद्घाटन बहुत ही चर्चा में रहा।


बदायूँ से जिला संवाददाता मुकेश मिश्रा की रिपोर्ट

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर