*अंतर्राष्ट्रीय बाजार मे 01 करोड कीमत की 530 ग्राम चरस व मोटरसाइकिल सहित तस्कर गिरफ्तार ।*

 *जनपद शाहजहांपुर में दिनांक -29.11.2021*

*थाना खुटार पुलिस को मिली बडी सफलता,*

*अंतर्राष्ट्रीय बाजार मे 01 करोड कीमत की 530 ग्राम चरस व मोटरसाइकिल सहित तस्कर गिरफ्तार ।*





         पुलिस अधीक्षक शाहजहांपुर श्री एस0 आनन्द के निर्देशन मे मादक पदार्थो की तस्करी व खरीद फरोख्त पर प्रभावी रोकथाम व संलिप्त अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम मे पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री संजीव कुमार वाजपेयी के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी पुवायां श्री बी0एस0 वीरकुमार के पर्यवेक्षण मे थाना खुटार पुलिस को बडी कामयाबी मिली ।

दिनांक 28.11.21 की शाम करीब 17.45 बजे प्रभारी निरीक्षक थाना खुटार श्री मनोज कुमार त्यागी के नेतृत्व मे थाना खुटार पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर लौंगापुर जंगल से अभियुक्त मो0 यासीन को गिरफ्तार किया गया । जिसके कब्जे से एक 530 ग्राम चरस व 01 अदद मोटर साईकिल बजाज डिस्कवर बरामद की गयी । बरामदगी के आधार पर अभियुक्त के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

 

*बाइट===श्री संजीव कुमार अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शाहजहाँपुर*

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर