जनपद में पांच दिसंबर को परिणय सूत्र बंधन में बधेंगे 475 जोड़े, ब्लॉक स्तर पर होगा सामूहिक विवाह योजना का कार्यक्रम

 जनपद में पांच दिसंबर को परिणय सूत्र बंधन में बधेंगे 475 जोड़े, ब्लॉक स्तर पर होगा सामूहिक विवाह योजना का कार्यक्रम  




बदायूँ/उत्तर प्रदेश

बदायूँ : मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत पांच दिसंबर को जिले के सभी ब्लॉकों में समारोह आयोजित किए जाएंगे। शासन स्तर से इसके लिए जिले में कुल 7 सौ जोड़ों की शादी कराने का लक्ष्य तय किया है। जिसमें से 225 की शादी हो चुकी है। शेष 475 जोड़ों की शादी निर्धारित तिथि पर कराई जाएगी। जिसकी तैयारी समाज कल्याण विभाग द्वारा की जा रही है। 

समाज कल्याण विभाग नगरीय निकय व ब्लाक स्तर पर आवेदन मांगे जा रहे हैं। कोई भी व्यक्ति अपने संबंधित ब्लाक व नगरीय निकाय में आवेदन कर सकता है। जिला समाज कल्याण अधिकारी रामजनम ने बताया कि कोरोना के चलते सामूहिक विवाद समारोह बंद चल रहे थे। अब शासन स्तर से फिर से इसकी शुरुआत हो गई है। जिले में सात सौ शादियां कराने का लक्ष्य मिला था। जिसमें 225 की लाभार्थियों की शादी करा दी गई है। अब शेष बचे 475 की शादी कराई जाएगी। बताया कि पांच दिसंबर को पूरे प्रदेश में सामूहिक विवाह के आयोजन होने जा रहे हैं। जिले में भी इसको लेकर तैयारी हो चुकी है। उन्होंने बताया कि एससी व ओबीसी के लिए जाति प्रमाण पत्र होना आवश्यक है। कोई भी पात्र व्यक्ति इस योजना का लाभ उठा सकता है।


सामूहिक विवाह योजना के है यह है मानक 


सामूहिक विवाह पर 51 हजार रुपये मिलता है, इसमें 35 हजार रुपये लडक़ी के बैंक खाते में भेजे जाते हैं। और 1० हजार रुपये का शादी का सामान और छह हजार शादी में खर्च किया जाता है। इसकी भोजन समेत अन्य व्यवस्थाओं की पूर्ति होती है। इसमें ग्रामीण इलाके में रहने वाले परिवार की वार्षिक आय 46080 रुपये व शहरी क्षेत्र में रहने वाले परिवार की आय 56460 रुपये होनी चाहिए। शादी के समय बधु की आयु 18 वर्ष और वर की आयु 21 वर्ष पूरी होनी चाहिए। ब्लाक, नगर पंचायत व नगर निगम में सामूहिक विवाह अनुदान योजना के लिए पात्र आवेदन कर सकते हैं।


बदायूँ से जिला संवाददाता मुकेश मिश्रा की रिपोर्ट

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर