*सात किलो गांजा की खेप के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार।*

 *सात किलो गांजा की खेप के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार।*




जालौन|


रामपुरा, माधौगढ़ पुलिस की सयुंक्त चेकिंग में बड़ी सफलता के हाथ लगी है। 7 किलो से ज्यादा गांजा के साथ दो अभियुक्तों को गिरफ़्तार किया गया है। अभियुक्तों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया है। 27 तारीख़ की रात डेढ़ बजे माधौगढ़ कोतवाल अजय कुमार अवस्थी और थानाध्यक्ष रामपुरा कमलेश कुमार ऊमरी रोड पर अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत संयुक्त चेकिंग कर रहे थे। तभी संदिग्ध अवस्था में बाइक( यूपी 92 जेड 6316) पर दो लोग प्रवीण कुमार श्रीवास्तव (24) उर्फ आकाश पुत्र सतेंद्र उर्फ पटवारी निवासी भदरेखी थाना आटा व अजयपाल सिंह( 45) उर्फ अतबल सिंह पुत्र सुंदर सिंह निवासी सरसई थाना चुर्खी को 7 किलो 350 ग्राम गांजा,टच फोन और 24500 रुपये के साथ गिरफ्तार किया गया। मामले पर खुलासा करते हुए सीओ राहुल पांडेय ने कहा कि अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास पता लगाया जा रहा है,साथ ही गांजा के अवैध कारोबार में संलिप्त प्रमुख लोगों का पता लगाया जा रहा है। फ़िलहाल दोनों अभियुक्तों के खिलाफ मुकद्दमा लिखकर जेल भेज दिया गया।

✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️

राष्ट्र नमन समाचार व्यूरो चीफ

विजय करन गौतम

(जनपद जालौन)


रिपोर्टर'''''

वेदप्रकाश याज्ञिक मधौगढ जालौन

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर