जर्जर सड़क और गंदगी को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

 जर्जर सड़क और गंदगी को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन




संक्रामक रोग फैलने की आशंका से भयभीत हैं ग्रामीण



बदायूँ/उत्तर प्रदेश

बिल्सी : कछला-शाहबाद हाइवे पर स्थित कोतवाली क्षेत्र के गांव परौली में जर्जर सड़क और गंदगी के कारण यहां ग्रामीण काफी दुखी है। जिसको लेकर आज मंगलवार को ग्रामीणों ने हाइवे पर एकत्रित होकर क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों और ग्राम प्रधान के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। गांव के लोगों ने बताया कि चुनाव के दौरान राजनैतिक पार्टियों के नेता गांव के विकास को लेकर लंबे चौड़े वायदे करते है और चुनाव में जीतने के बाद गांव की जनता की ओर मुड़कर तक नहीं देखते है। यहीं कारण गांव में कोई भी विकास कार्य नहीं हो पाते है। गांव के शराब की दुकान के सामने गली में लोग आज भी ठोकरें खाने को मजबूर है। गांव के प्रधान इसकी एक बार भी मरम्मत नहीं कराई है। जिसके कारण उक्त गली में हमेशा जल भराव की समस्या बनी रहती है। दूषित जलभराव और कीचढ़ के कारण लोगों को इधर से निकलने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। वहीं हमेशा संक्रामक रोगों के फैलने की पूरी आंशका बनी हुई है। इस समस्या को लेकर कई बार विधायक एवं ग्राम प्रधान को अवगत कराया है मगर इस ओर किसी ने ध्यान नहीं दिया। प्रदर्शन करने वालों में नवासे अली, दिवाकर, इद्रपाल यादव, ओमकार, लक्ष्मी सैनी, अवनीश पाठक, देवेंद्र यादव, असलम सैफी, मोहम्मद अली आदि मौजूद रहे।


बदायूँ से जिला संवाददाता मुकेश मिश्रा की रिपोर्ट

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर