ई रिक्शा चालक और टू व्हीलर वाहन वाले धज्जियां उड़ाने वालों पर ट्रैफिक पुलिस ने कसा शिकंजा ट्रैफिक इंस्पेक्टर चौक जमानत अब्बास द्वारा लगाया गया वाहन चेकिंग अभियान चेकिंग अभियान के दौरान बिना नंबर प्लेट फराटा भरने वालों पर की कार्यवाही बिना नंबर प्लेट की कई गाड़ियों को किया गया सीज जॉइंट सीपी (एल ओ) बब्लू कुमार,एसीपी ट्रैफिक के निर्देशन में वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया
*थाना म्योरपुर पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी के कब्जे से 01 अदद चाकू बरामद कर किया गया गिरफ्तार ~*
थाना म्योरपुर पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी 1- संदेश पुत्र रामलगन निवासी ग्राम गड़िया, थाना म्योरपुर, जनपद सोनभद्र को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 01 अदद चाकू बरामद किया गया । उपरोक्त बरामदगी के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0-117/2021 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम वधैानिक कार्रवाई की गयी ।