ई रिक्शा चालक और टू व्हीलर वाहन वाले धज्जियां उड़ाने वालों पर ट्रैफिक पुलिस ने कसा शिकंजा ट्रैफिक इंस्पेक्टर चौक जमानत अब्बास द्वारा लगाया गया वाहन चेकिंग अभियान चेकिंग अभियान के दौरान बिना नंबर प्लेट फराटा भरने वालों पर की कार्यवाही बिना नंबर प्लेट की कई गाड़ियों को किया गया सीज जॉइंट सीपी (एल ओ) बब्लू कुमार,एसीपी ट्रैफिक के निर्देशन में वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया
रघुवीर प्रसाद
*ब्रकिंग न्यूज*
हमीरपुर- प्रभारी प्रधानाचार्य को लखनऊ की एन्टी करप्शन टीम ने ₹15000 रिश्वत लेते हुए रंगेहाथों पकड़ा।
भ्रष्ट नरेश चंद्र आर्य बी०एन०बी० इंटर कॉलेज राठ जनपद हमीरपुर में प्रभारी प्रधानाचार्य के पद पर तैनात था।
भ्रष्ट प्रधानाचार्य ने प्रवक्ता सुघर सिंह की वार्षिक वेतनवृद्धि लगाने के एवज में मांगी थी ₹15000 रिश्वत ।
यूनाइटेड टीचर्स एसोसिएशन(यूटा) से प्रवक्ता ने की थी शिकायत।
एन्टी करप्शन टीम राठ कोतवाली में FIR दर्ज कर आरोपी को अपने साथ लखनऊ ले गयी है।