' *मेरे राम' नृत्य नाटिका का आनलाइन हुआ मंचन* गीता परिवार ने मनाया 22वां प्रचलित नववर्ष उत्सव

 ' *मेरे राम' नृत्य नाटिका का आनलाइन हुआ मंचन* 

गीता परिवार ने मनाया 22वां प्रचलित नववर्ष उत्सव



लखनऊ, 31 दिसंबर, 2021: गीता परिवार के तत्वावधान में शुक्रवार को 22वां प्रचलित नववर्ष उत्सव रामायण के प्रसंगों पर आधारित नृत्य नाटिका *मेरे राम* का आनलाइन मंचन गीता परिवार के बाल कलाकारों के द्वारा किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन राष्ट्रीय उपाध्यक्ष गीता परिवार डा. आशु गोयल ने दीप प्रज्ज्वलन करके किया। 

कोरोना गाइडलाइन के चलते सभी लोगों ने घर बैठे इस कार्यक्रम सजीव प्रसारण रात्रि 10 से 12 बजे तक http://Learngeeta.com

पर देखा।

संगीतमय कार्यक्रम का शुभारंभ बच्चों ने बाल प्रसंग में ठुमक चलत.., धनुष भंग में पहनाओ जयमाला..., भरत मिलाप में राम भक्त ले चला रे..., सीताहरण में पल पल है..., लवकुश प्रसंग में हम कथा सुनाते है..., हनुमान का लंका प्रस्थान में आसमां को छूकर देखा..., अंगद प्रंसग, सिंदूर प्रसंग, अयोध्या वापसी प्रसंग में राम आए अवध की ओर... और रघुपति राघव राजाराम गीतों पर आकर्षक नृत्य प्रस्तुत कर लोगों को भक्ति के सागर से आनंदित कर दिया। कार्यक्रम का अंत संगीतमय हनुमान चालीसा पाठ से किया गया। इस अवसर पर स्वामी गोविंद देव गिरि जी महाराज ने भगवान राम के आदर्शो पर हम सभी को चलने की प्रेरणा एवं गीता पढ़े, पढ़ाएं, जीवन में लाए को जीवन में निन्तर दृढ़ संकल्प करने की प्रेरणा दी। इस मौके पर अनुराग पाण्डेय, अरविन्द शर्मा, पूजा गोयल, ममता उपस्थित थी। कार्यक्रम के अंत में बच्चों को पुरस्कृत किया गया।

सम्पर्क सूत्र

7275238209

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर