ई रिक्शा चालक और टू व्हीलर वाहन वाले धज्जियां उड़ाने वालों पर ट्रैफिक पुलिस ने कसा शिकंजा ट्रैफिक इंस्पेक्टर चौक जमानत अब्बास द्वारा लगाया गया वाहन चेकिंग अभियान चेकिंग अभियान के दौरान बिना नंबर प्लेट फराटा भरने वालों पर की कार्यवाही बिना नंबर प्लेट की कई गाड़ियों को किया गया सीज जॉइंट सीपी (एल ओ) बब्लू कुमार,एसीपी ट्रैफिक के निर्देशन में वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया
*25 दिसम्बर को तुलसी दिवस के रूप में मनाया*
आगरा--
आगरा में सनातन धर्म को मानते हुये बच्चों ने क्रिसमस का बहिष्कार करते हुए इस दिन को तुलसी दिवस में मनाया।इस मौके पर बच्चों ने तुलसी के पौधे के नीचे घी का दीपक जलाया और तुलसी वंदना भी की।
इस अवसर पर अमृता ठाकुर,वंशिका जादौन,अमृता जादौन,धुर्व जादौन अभिका ठाकुर, सहित उनके परिजन मौजूद रहे।
आगरा से आगरा एवम अलीगढ मण्डल प्रभारी देवेन्द्र जादौन की रिपोर्ट