सीएमओ कार्यालय में एम्‍बुलेंस कर्मियों को किया गया सम्मानित

सीएमओ कार्यालय में एम्‍बुलेंस कर्मियों को किया गया सम्मानित 

एम्बुलेंस सेवा 108 व 102 के कर्मियों को सौंपे गए चेक व प्रशस्ति पत्र 

कासगंज

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अनिल कुमार की अध्य्क्षता में शुक्रवार को सीएमओ कार्यालय में 108, 102 एम्‍बुलेंस सेवा प्रदाता संस्‍था के ऑपेरशन हेड नरेश सोरोट ने मरीजों को बेहतर सेवाएं मुहैया कराने और एम्‍बुलेंस में महिलाओं का सुरक्षित प्रसव कराकर जच्‍चा-बच्‍चा की जान बचाने वाले एम्‍बुलेंस कर्मियों को सम्‍मानित किया।

108 व 102 के कर्मचारी आशीष मिश्रा, पुष्पेंद्र, योगेश, हरि किशोर, अंशु आदि को चेक व  प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया । ऑपरेशन हेड नरेश सोरोट ने एम्बुलेंस कर्मियों की कर्तव्‍यनिष्‍ठा और मरीजों को दी जा रही सेवाओं के लिए उन्‍हें बधाई दी।

 प्रोग्राम मैनेजर अभिषेक पांडेय ने बताया कि “102 व 108 एम्‍बुलेंस सेवाएं सभी लोगों के लिए पूरी तरह से मुफ्त हैं। 102 एम्‍बुलेंस सेवा गर्भवती और एक वर्ष तक के बच्‍चों को घर से अस्‍पताल ले जाती है और इलाज के बाद वापस घर भी छोड़ती है,जबकि 108 एम्‍बुलेंस किसी भी इमरजेंसी में मरीज को सरकारी अस्‍पताल ले जाती है।

इस अवसर पर एसीएमओ डॉ. एस. पी. सिंह, जिला प्रभारी कमल पराशर , आदि मौजूद रहे।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर