ई रिक्शा चालक और टू व्हीलर वाहन वाले धज्जियां उड़ाने वालों पर ट्रैफिक पुलिस ने कसा शिकंजा ट्रैफिक इंस्पेक्टर चौक जमानत अब्बास द्वारा लगाया गया वाहन चेकिंग अभियान चेकिंग अभियान के दौरान बिना नंबर प्लेट फराटा भरने वालों पर की कार्यवाही बिना नंबर प्लेट की कई गाड़ियों को किया गया सीज जॉइंट सीपी (एल ओ) बब्लू कुमार,एसीपी ट्रैफिक के निर्देशन में वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया
लखनऊ।
काकोरी प्रभारी निरीक्षक जितेंद बहादुर सिंह को मिली सफलता।
दो टप्पेबाज गजेंद्र निवासी सिकरोरी और जावेद निवासी चंदोईया खेड़ा गिरफ्तार।
आरोपी जावेद के पास से 7 एटीएम कार्ड व 13400 रुपये नगद दोनों के पास से बरामद।
आरोपी गजेंद्र पूर्व मे भी जा चुका था जेल।