*कॅरोना का डर, नए साल में भी* *करोना के अलावा शीतलहर से होने वाली बीमारियों से भी बचने की जरूरत। सहदेव प्रताप सिंह*

 *कॅरोना का डर, नए साल में भी*


*करोना के अलावा शीतलहर से होने वाली बीमारियों से भी बचने की जरूरत। सहदेव प्रताप सिंह*



*वाराणसी।*

बनारस शहर के मानवाधिकार CWA संगठन के नगर अध्यक्ष व समाज सेवक सहदेव प्रताप सिंह ने संपूर्ण देशवासियों को एक संदेश दिया है कि नए साल की खुशियों को हम सभी लोगों को अपने परिवार के बीच मिल बैठकर बांटने की जरूरत है। क्योंकि हम सब लोगों को यह नहीं भूलना चाहिए की एक दौर में वैसी कॅरोना महामारी ने किस प्रकार से हमें अपनों से अलग कर दिया था। ठंडी बढ़ने के साथ-साथ शीतलहर का प्रकोप भी तेजी पर है। जिससे हम सभी लोगों को बचने की आवश्यकता है। शीतलहर के कारण उत्पन्न होने वाली छोटी-छोटी बीमारियां बड़ा रूप ले लेती है। जिसके कारण जान जाने की नौबत तक बन जाती है। आपको बता दे वाराणसी शहर के सहदेव प्रताप सिंह मानवाधिकार संगठन के अलावा एक समाज सेवक हैं जिन्होंने पूर्व में समाज में कई ऐसे काम किए हैं जिसकी जितनी भी तारीफ की जाए कम है। समाज में दबे कुचले तबके और असहाय लोगों के प्रति सहदेव का रुझान बहुत ज्यादा रहता है। उन असहाय लोगों की मदद करने के लिए हर संभव प्रयास करते हैं। सहदेव ने पूरे देशवासियों से अपील की है। कि इस कॅरोना महामारी की जंग में सरकार का बढ़-चढ़कर साथ दें। और करोना से बचाव के लिए संबंधित सामग्री का प्रयोग करते रहे। ताकि आपके साथ साथ आपका परिवार भी सुरक्षित रहे। क्योंकि नए साल में भी है कॅरोना का डर। सहदेव ने कहा कि जरूरतमंद लोगों के बीच वह खुद जाकर कंबल वितरण कार्य करेंगे।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर