बांदा - आन्तर्राष्ट्रीय प्रेस परिषद के माध्यम से जनपद बांदा के पत्रकारों ने जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

 बांदा - आन्तर्राष्ट्रीय प्रेस परिषद के माध्यम से जनपद बांदा के पत्रकारों ने जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन




 बाँदा - अंतरराष्ट्रीय संगठन प्रेस परिषद के माध्यम से बांदा जनपद के पत्रकारों ने प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री को जिलाधिकारी बांदा के माध्यम से ज्ञापन सौंपा गया

पत्रकारों ने बताया कि आए दिनों पत्रकारों की हत्या, धमकी ,अपमान,झूठे मुकदमा लिखा जाता है जिसके

कारण आज सभी पत्रकार से मांग करते है कि निम्न लिखित माँगे पर कार्यवाही की जाय और कार्यवाही से परिषद के द्वारा निम्नलिखित मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा गया

1-केद्र और राज्य सरकार सीघ्र पत्रकार सुरक्षा कानून बनाये और लागू करे,2-पत्रकार पर दर्ज फर्जी मुकदमे वापस हो,3-पत्रकारो पर मुकदमा दर्ज होने से पहले जाँच किसी सक्षम अधिकारी से की जाय दोषी पाये जाने पर मुकदमा दर्ज हो,4-पत्रकार को गिरफ्तार करने से पहले जिस संस्था से काम कर रहा है उस संस्था के सम्पादक से अनुमति ली जाय तबगिरफ्तार किया जाय,

5-पत्रकार को जान से मारने की धमकी देने पर कम से कम तीन साल की सजा,और मार पीट करने पर सात साल की

सजा और हत्या करने पर फॉसी की सजा का नियम बनाये सरकार और जमनत ना दी जाय तब तक मुकदमा चले,

6-सभी पत्रकारो को रेल बस हावाई यात्रा निःशुल्क दी जाय,

7-पत्रकारो को टोल टेक्स माफ किया जाय, 8-पत्रकार की हत्या होने पर एक करोड केंद्र और एक करोड राज्य सरकार तथा पत्रकार के परिजनो को एक नौकरी,तथा

अभियुक्त से पचास लाख रुपये वसूल कर हत्या के 30 दिन के अन्दर पत्रकार के परिजनो को दिया जाय, 9-पत्रकार को सरकारी अर्ध सरकारी,प्राइवेट तथा सभी अस्पतालो मे निः शूल्क इलाज करने का आदेश केद्र और राज्य सरकार जारी करे,

10-पत्रकारो के परिजनो को सरकारी नौकरी में अगरक्षण दिया जाय, 11-पत्रकारो का कर्जा माफ किया जाय,12-पत्रकारो का बिजली बिल आफिस का माफ किया जाय,और घर का ऑफ किया जाय 13-पत्रकारो को सरकार द्वारा एक दो पहिया वाहन निःशुल्क दिया जाय, 14-पत्रकारो को बिना किसी जमानत के एक लाख से एक करोड तक कर्ज दिया जाय दिना व्याज के,

15-पत्रकार को समाचार कबरेज करते समय व्यबधान डालने पर उस अधिकारी कर्मचारी को सीघ्र पद मुक्त किया जाय,

आदि माँगो पर सरकार विचार करे,यदि माँगे नही मानती है सरकार तो अन्दोलन किया जायेगा, इस मौके पर अमोद कुमार,  श्रीकांत श्रीवास्तव, नरेंद्र सिंह थापा, पूरन राय  के के डी , नवीन मिश्रा, अमर सिंह यादव, सीमा गिरी, दिनेश , राजकुमार अविनाश दीक्षित  राहुल द्विवेदी  राजेश पांडे शिवाकांत अवस्थी ,सुरेश साहू, साकेत अवस्थी, राज नारायण तिवारी  अतुल गुप्ता , फैयाज़ खान आदि लोग उपस्थित रहे,

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर