*क्षेत्राधिकारी सदर के नेतृत्व में पुलिस व पीएसी बल द्वारा थाना रामपुर बरकोनिया के जंगलों में की गयी सघन काम्बिंग*

 *क्षेत्राधिकारी सदर के नेतृत्व में पुलिस व पीएसी बल द्वारा थाना रामपुर बरकोनिया के जंगलों में की गयी सघन काम्बिंग*



             जनपद में नक्सली संचरण पर प्रभावी रोकथाम रखने, दूरस्थ व पहाड़ी क्षेत्रों के निवासियों से समन्वय स्थापित रखने व जनता में सुरक्षा की भावना बनाये रखने एवं अभिसूचना संकलन के उद्देश्य से आज दिनांक 31.01.2022 को क्षेत्राधिकारी सदर श्री आशीष मिश्रा के नेतृत्व में थाना रामपुर बरकोनिया पुलिस एवं पीएसी बल द्वारा थाना रामपुर बरकोनिया के जंगलों में सघन काम्बिंग की गयी । । इसी क्रम में थाना हाथीनाला, थाना मांची तथा चौकी सरईगढ़ पुलिस द्वारा अपने–अपने क्षेत्रों के दूरस्थ तथा जंगली इलाकों में मयपीएसी सघन काम्बिंग करते हुये स्थानीय लोगों से वार्ता कर उन्हें किसी तरह की संदिग्ध गतिविधि दिखने पर या नक्सली संचरण के विषय मे जानकारी होने पर तत्काल पुलिस एवं स्थानीय प्रशासन को अवगत कराने हेतु बताया गया ।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर