*युवा शक्ति संगठन जहटौली के युवाओं ने जारी किया घोषणा पत्र*

 *युवा शक्ति संगठन जहटौली के युवाओं ने जारी किया घोषणा पत्र*



सिरसा कलार


ब्लॉक कुठोंद के ग्राम पंचायत जहटौली में युवा शक्ति संगठन की साप्ताहिक बैठक की गई है जिसकी अध्यक्षता युवा शक्ति संगठन के ब्लॉक कोऑर्डिनेटर नरपाल जी ने की । युवा शक्ति संगठन की साप्ताहिक बैठक में उपस्थित सभी युवाओं के द्वारा गांव के विकास को लेकर एक घोषणा पत्र जारी किया है जिसमे ग्राम पंचायत जहटौली में rcc निर्माण, जहटौली मौजा में खेत सिंचाई के लिए नलकूप, जूनियर स्कूल की मरम्मत, खेल का मैदान, शादी घर, शमशान घाट पर टीन सेट, डॉ भीम राव अम्बेडकर की प्रतिमा बनवाने आदि मांगे रखी है

जो प्रत्याशी वोट मांगने आएगा उसे अपना घोषणा पत्र देकर अपने गांव के इन मुद्दों पर विकास करवाएंगे। युवा शक्ति संगठन के पंचायत लीडर विपिन तथा सोनम ने बताया कि युवा शक्ति संगठन हर रविवार को युवाओं के साथ बैठक करता है जिसमें संविधान की प्रस्तावना पढ़ कर बैठक सुरू करते हैं, गांव के विभिन्न मुद्दों पर बात करते है जैसा कि आज चुनाव का समय है। अभी सब प्रत्याशी बड़ी बड़ी बातें करते हैं इसलिए हमारे गांव के सभी युवाओं ने गांव का एक घोषणा पत्र बनाया है जो भी विधायक बने वो मेरे गांव में इन मुद्दों पर काम करे। आज बैठक में उपस्थित युवा शक्ति ब्लॉक कॉर्डिनेटर नरपाल जी, विपिन, सोनम, रैना देवी , महिमा , अंजना, शिपा, योगता, नेहा, अतिथ, मान सिंह, सोनू , संजीव, आदि लोग उपस्थित रहे।

✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️

राष्ट्र नमन समाचार व्यूरो

विजय करन गौतम

जनपद जालौन।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर