*जनपद शाहजहांपुर में ग्राम समाज की जमीन पर खड़े पेड़ काटे, ग्राम प्रधान व लेखपाल बने अनजान***

 *जनपद शाहजहांपुर में ग्राम समाज की जमीन पर खड़े पेड़ काटे, ग्राम प्रधान व लेखपाल बने अनजान***



खुटार क्षेत्र के ग्राम पंचायत छापाबोझी के जसवंतनगर में चारागाह की जमीन पर सेमल के दो पेड़ खड़े थे। जो कि आज फर्जी लेखपाल ने कूट रचित तरीके से कुछ ग्रामीणों द्वारा फर्जी खसरा बनाकर और ग्रामीणों से मिलकर ग्राम समाज की जमीन पर खड़े सेमल के पेड़ों पर आरा चलाना शुरु कर दिया। जब जा जानकारी प्रधान को हुई तो उन्होंने यह जानकारी लेखपाल को दी तो  मौके पर पहुंचे हल्का लेखपाल मोहित कुमार को देखते हुए वहां से पेड़ काटने वाले खिसक लिए। जानकारी लगते ही ग्राम प्रधान तथा गांव के ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा होनी शुरू हो गई। भीड़ इकट्ठा होते देख पेड़ काटने वाले तथा कटाने वाले मौके से फरार हो गए। खसरे पर फर्जी हस्ताक्षर देख हल्का लेखपाल दंग रह गए और उन्होंने कहा कि यह हस्ताक्षर हमारे नहीं हैं। जब इस संबंध में ग्राम प्रधान से बात की तो उन्होंने बताया कि पेड़ काटने की जानकारी मुझे नहीं थी और लेखपाल को दोबारा बुला कर जानकारी की जाएगी। और फर्जी खसरा बनवाने तथा पेड़ कटवाने बालों के खिलाफ कार्रवाई करवाई जाएगी। खुटार में इस समय फर्जी मामले लगातार होते देखे जा रहे हैं। किसी की जमीन पर अवैध कब्जा हो जाता है तो कहीं अपात्रों को पात्र बनाकर आवास आवंटित कर दिए जाते है। खुटार में ग्राम समाज की जमीन पर फर्जी तरीके से पेड़ काटे जाना तो एक आम बात है। अब देखना यह है कि प्रशासन क्या कार्रवाई करता है।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर