*बुन्देलखण्ड खेल प्रोत्साहन समिति चित्रकूट धाम मंडल की अनूठी पहल*

 *बुन्देलखण्ड खेल प्रोत्साहन समिति चित्रकूट धाम मंडल की अनूठी पहल*



🏐🏐🏐🏐🏐🏐🏐🏐🏐

बुन्देलखण्ड खेल प्रोत्साहन समिति चित्रकूट धाम मंडल के अधीन किसान स्पोर्ट्स क्लब बड़ोखर खुर्द बांदा के तत्वावधान में श्रीमती सावित्री सिंह संस्कार शाला केन्द्र बड़ोखर खुर्द के बालक तथा बालिकाओं का 15 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर संचालित किया जा रहा है जिसका शुभारंभ *शिवकुमार गुप्ता जी (राज्यपाल पुरुस्कार पुरुस्कृत)* द्वारा किया गया .इस अवसर पर सुरेन्द्र सिंह जी (पूर्व प्रधानाचार्य), *बृजेश गुप्ता जी,** मणि बहन जी, राहुल सिंह तथा *लक्ष्मी विश्वकर्मा (प्रधान बड़ोखर खुर्द बांदा)* आदि उपस्थित रहे. कार्यक्रम का संचालन *डा० इंद्रवीर सिंह जादौन* ने किया. *प्रगतिशील किसान प्रेम सिंह जी* ने आये हुऐ सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया. प्रशिक्षण शिविर के संचालन में *रमेश पाल, बाबू कुशवाहा, महेश गर्ग ,कुशल सिंह* द्वारा सक्रिय सहयोग दिया जा रहा है.

    प्रशिक्षण शिविर में 25 बालिकाओं तथा 30 बालकों को संस्कारों के साथ साथ वालीबॉल का प्रशिक्षण *पूर्व जिला क्रीड़ा अधिकारी सबल सिंह जी* के मार्गदर्शन में संचालित हो रहा है.

 ग्राम बड़ोखर खुर्द के बालक तथा बालिकाओं को वालीबॉल खेल की बुनियादी जानकारियों के साथ साथ संस्कारों से संबधित ईश्वरीय ज्ञान की जानकारी देकर प्रशिक्षणार्थियों के सर्वांगीण विकास का प्रयास किया जा रहा है.

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर