युवाशक्ति संगठन द्वारा फेलोशिप सेरेमनी का आयोजन सिटी सेंटर उरई में संपन्न हुआ

युवाशक्ति संगठन द्वारा   फेलोशिप सेरेमनी का आयोजन सिटी सेंटर उरई में संपन्न हुआ

उरई 

युवा शक्ति संघठन द्वारा आज वार्षिक उत्सव मनाया गया है युवा शक्ति संघठन जनपद जालौन के चार ब्लाक कुठोंद, जालौन,महेवा, कदौरा के 50 ग्राम पंचायत के 100 गांव में चल रहा है युवा शक्ति संगठन में अब तक 5700 युवा जुड़ चुका है जो संवैधानिक मूल्यों पर कार्य कर रहा है युवा शक्ति संगठन के सभी पंचायत लीडर को युवा शक्ति टीम द्वारा सर्टिफिकेट दे कर सम्मानित किया गया आज इस मौके पर वरिष्ठ पत्रकार के पी सिंह ने युवाओं के कार्य की सराहना करते हुए युवाओं को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। इसी के मलकपुरा प्रधान अमित ने बताया युवाओं को अपने हक आधिकार के लिए सवाल उठाना चाहिए।

 इसी के साथ कुलदीप कुमार बौद्ध ने बताया कि युवा शक्ति संगठन एक ऐसा संगठन जो गांव गांव जाकर संविधान की बात ही नहीं संविधान को जीने की कोशिश कर रहे है इस मौके पर मौजूद युवा शक्ति उत्तरप्रदेश  साइड लीड सुनिता लकड़ा ने बताया की उन्होंने लड़कों के साथ साथ लड़कियों और महिलाओं कैसे जोड़ा और बताया कि युवाशक्ति संगठन ने कोरोना समय में जवाब दो कैम्पेन किया और ऐसे बहुत मुद्दे हैं जो युवाशक्ति ने उठाये और युवाशक्ति  बिहार साइट लीड प्रतिमा ने बताया समता समानता बंधुत्व और न्याय पर कैसे युवाशक्ति कार्य कर रहा है   अशीष ,नरपाल, मोहित , जावेद, रंजीत, स्वेता, आदित्य, नीरज, विपिन, सोनम, रैना, विष्णु, मीना, आदि लोग मौजूद रहे।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर