ई-गवर्नेंस लैब में संचालित यू0 पी0 बोर्ड परीक्षा- 2022 के कंट्रोल रूम से जिलाधिकारी महोदया द्वारा केन्द्रों का किया गया निरीक्षण |

 ई-गवर्नेंस लैब में संचालित यू0 पी0 बोर्ड परीक्षा- 2022 के कंट्रोल  रूम से  जिलाधिकारी महोदया द्वारा केन्द्रों का किया गया निरीक्षण |



जनपद कासगंज में सी0सी0टी0वी0 के माध्यम से चल रही यू0 पी0 बोर्ड परीक्षा- 2022  की कड़ी निगरानी | 

        -----------------------------------------------------------------------------------

           जिले में यूपी बोर्ड परीक्षा-2022 की तैयारियों को लेकर विभाग सजग है। जनपदीय कंट्रोल रूम ई-गवर्नेंस लैब कलेक्ट्रेट कासगंज मे बनाया गया है। कंट्रोल रूम में सीसीटीवी के माध्यम से परीक्षा पर सीधे नजर रखी जा रही है। 

          इसी के मद्देनजर आज दिनांक 28-03-22  को जिलाधिकारी महोदया जनपद कासगंज श्रीमती हर्षिता माथुर द्वारा कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया गया | आज द्वितीय पाली की परीक्षा को जिलाधिकारी महोदया द्वारा सी0सी0टी0वी0 मानीटरिंग सिस्टम के माध्यम से चैक किया गया| साथ सहायको को निर्देशित किया गया कि किसी भी समस्या की दशा मे केंद्र प्रभारी व स्टेटिक मजिस्ट्रेट से तुरंत कॉल करें |

             कंट्रोल रूम में श्री अंसुल माहेश्वरी प्रभारी ई-गवर्नेंस लैब व सी0सी0टी0वी0 निगरानी का पूरा स्टाफ मौजूद रहा | कंट्रोल रूम से लगातार कॉल करके कक्ष निरीक्षको को कक्ष में रहने के भी निर्देश दिए गए |

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर