एम्बुलेंस में फिर से गूंजी किलकारी एम्बुलेंस कर्मियों ने कराया सुरक्षित प्रसव कासगंज जिला अस्पताल की एम्बुलेंस में माँ रेखा ने दिया बेटे को जन्म

 एम्बुलेंस में फिर से गूंजी किलकारी 



एम्बुलेंस कर्मियों ने कराया सुरक्षित प्रसव 



कासगंज जिला अस्पताल  की एम्बुलेंस में माँ रेखा ने दिया बेटे को जन्म 


कासगंज 30 मार्च 2022



जनपद में एम्बुलेंस कर्मियों द्वारा महत्तव पूर्ण भूमिका निभाई जा रही है|  आज एमबुलेंस कर्मियों द्वारा एम्वुलेंस में फिर से एक बेटे की किलकारी गूंजी |


कासगंज के प्रोग्राम मैनेजर अभिषेक पांडे ने बताया कि 108 एम्बुलेंस नम्बर UP32BG9995 में कासगंज  गाँव कोरा माई रेखा पति करन ने  रात को 22:50 बजे पर एक बेटेको जन्म दिया |


 इएमटी कमल सिंह और एम्बुलेंस चालक जितेंद्र कुमार ने बताया कि जब रेखा को प्रसव पीड़ा हुई तो उनके पास 108 नम्बर पर रात22:26 बजे फोन आया उसके कुछ देर में एम्बुलेंस उनके घर पहुंच गई प्रसव पीड़ा ज्यादा होने से इएमटी कमल सिंह चालक जितेंद्र कुमार  ने अपनी सूझ बूझ व मदद से सुरक्षित प्रसव एम्बुलेंस में ही कराया |

इसके बाद पीएससी नदरई में लाकर भर्ती कराया 

डॉ मैम ने बताया कि जच्चा बच्चा दोनों स्वस्थ्य है |

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर