*बांदा : नवेली बुंदेली अभियान के तहत बेटियों के जन्म लेने पर अभिभावकों को विभिन्न विभागों की तरफ से योजनाएं चलाई जा रही हैं। संबंधित योजनाओं को एक प्लेटफार्म पर लाकर अभिनव प्रयोग किया जा रहा है। डीएम ने बुधवार को इसको लेकर बैठक की और निर्देश दिए।*

 *बांदा : नवेली बुंदेली अभियान के तहत बेटियों के जन्म लेने पर अभिभावकों को विभिन्न विभागों की तरफ से योजनाएं चलाई जा रही हैं। संबंधित योजनाओं को एक प्लेटफार्म पर लाकर अभिनव प्रयोग किया जा रहा है। डीएम ने बुधवार को इसको लेकर बैठक की और निर्देश दिए।*


कलेक्ट्रेट सभागार में हुई बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारियों से डीएम अनुराग पटेल ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार की जो भी योजनाएं चल रही हैं उनका लाभ नवजात बच्ची के माता-पिता एवं दादा-दादी को दिलाना सुनिश्चित करें। लोग बच्ची के जन्म को अभिशाप नहीं बल्कि परी एवं वरदान समझें। बेटे-बेटियों में भेद न करें। 25 दिसंबर 2021 से अभी तक जिले में 3,502 बच्चियों ने जन्म लिया है, जिसमें से 3497 बच्चियों को जन्म प्रमाण पत्र दिया जा चुका है। 3444 कन्याओं को टीकाकरण कराया जा चुका है, 3063 जननी सुरक्षा योजना का लाभ दिया जा चुका है। 659 कन्याओं का प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना का लाभ दिया जा चुका है। शेष को लाभ दिए जाने की प्रक्रिया चल रही है। इस दौरान सीडीओ वेद प्रकाश मौर्य, एडीएम उमाकांत त्रिपाठी, एडीएम (नमामि गंगे) एमपी सिंह, ए़डीएम (न्यायिक) अमिताभ यादव, जिला विकास अधिकारी रवि किशोर त्रिवेदी, सीएमओ अनिल श्रीवास्तव, महिला चिकित्सा अधीक्षिका सुनीता, पुरुष चिकित्सा अधीक्षक डा. एसएन मिश्रा आदि मौजूद रहे।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर