सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

ई रिक्शा चालक और टू व्हीलर वाहन वाले धज्जियां उड़ाने वालों पर ट्रैफिक पुलिस ने कसा शिकंजा

ई रिक्शा चालक और टू व्हीलर वाहन वाले धज्जियां उड़ाने वालों पर ट्रैफिक पुलिस ने कसा शिकंजा ट्रैफिक इंस्पेक्टर चौक जमानत अब्बास द्वारा लगाया गया वाहन चेकिंग अभियान चेकिंग अभियान के दौरान बिना नंबर प्लेट फराटा भरने वालों पर की कार्यवाही बिना नंबर प्लेट की कई गाड़ियों को किया गया सीज जॉइंट सीपी (एल ओ) बब्लू कुमार,एसीपी ट्रैफिक के निर्देशन में वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया

फरीदा बेग़म की पुस्तक खिलती कलियां का हुआ समारोह पूर्वक विमोचन

 फरीदा बेग़म की पुस्तक खिलती कलियां का हुआ समारोह पूर्वक विमोचन




संभलः बच्चों के लिए फरीदा बेग़म द्वारा लिखी गई पुस्तक का शौहरा इकराम ने समारोह पूर्वक विमोचन किया। वक्ताओं ने पुस्तक पर रौषनी डालते हुए जमकर प्रषंसा की।

       नगर के मोहल्ला चमन सराय स्थित डॉ मुनव्वर ताबिश के आवास पर फरीदा बेगम द्वारा लिखी गई नज़मों पर मुषतमिल, खिलती कलियां, पुस्तक का विमोचन अल्लामा इकबाल फाउंडेशन संस्था के तत्वाधान में हुआ। जिसकी अध्यक्षता वकार रूमानी ने की और संचालन शफीकुर्रहमान बरकाती ने किया। कार्यक्रम का आरंभ डॉक्टर नफीस बिलारवी ने तिलावते क़ुरआने करीम से किया। जबकि मुजम्मिल खान मुजम्मिल ने बारगाह-ए-रिसालत में नात शरीफ का नजराना पेश किया। डॉ आबिद हुसैन हैदरी ने प्रोग्राम पर रोशनी डालते हुए कहा कि बच्चे हमारे देश का भविष्य हैं इनकी तरफ से गाफिल नहीं होना चाहिए। आज बच्चों के लिए लिखने वाले बहुत कम हैं और फरीदा बेगम संभल की वह पहली खातून हैं जिन्होंने बच्चों के लिए को खुसूसी तवज्जो दी और उनका शेरी मजमूआ मंज़रे आम पर आया इसके लिए उन्हे बहुत-बहुत मुबारकबाद। डॉक्टर नसीमुज्ज़फर ने कहा कि चिराग से चिराग जलते चले आए हैं लेकिन यह ऐसा चिराग रोशन हुआ है जो औरों से अलग है यह चिराग बच्चों के लिए रोशन हुआ है खुदा सलामत रखे। डॉ0 किष्वर जहां ज़ेदी ने कहा कि मौजूदा जमाने के बच्चों के अदब के लिए शायर संजीदा नहीं है, जो एक फिक्र का पहलू है। फरीदा बेगम को बच्चों के लिए पुस्तक लिखने पर मुबारकबाद पेश की। अमीर जहां तुर्की ने कहा कि मौजूदा दौर में अदब-ए-अतफान की रह गुजर ऐसी पथरीली रह गुज़र बन गई है जिस पर चलने के लिए हर कोई तैयार नहीं है। जबकि पिछले वक्त में हर शायर ने बच्चों के लिए कहा है आज फिर बच्चों के अदब तवज्जो देने की जरूरत है। इस मौके पर कार्यक्रम में राशिद हुसैन राशिद, मोहम्मद अली चिश्ती, कुद्दूस सहसपुरी, डॉ0 अब्दुल मारूफ, डॉ0 रियाज़ अनवर, मुफीद हैदर, अनषरा मुनव्वर, नौशाद अनगढ़, नौषाद गोविंदपुरी, सैयद हुसैन अफसर, शकील सम्भली मौजूद रहे। अंत में ताहिर सलामी ने सभी का आभार प्रकट किया।



जिला प्रभारी अवधेश कुमार की रिपोर्ट

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने  वाली महिला भी गिरफ्तार। नोएडा । उत्तर प्रदेश के नोएडा से सनसनीखेज मामला सामने आया है जहां। बीते दिन पोस्टमॉर्टम हाउस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हैं। इस वीडियो में लाशों के बीच एक महिला के साथ एक सफाई कर्मचारी शारीरिक संबंध बनाते दिखाई दे रहा हैं।  इस सनसनीखेज वीडियो के सामने आने के बाद पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया हैं।  इस मामले में लिप्त महिला को भी अब पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जो इस वीडियो में गंदे काम में शामिल थी। आपको बताते चलें कि नोएडा पुलिस ने जिस महिला को गिरफ्तार किया है वह नेपाल की रहने वाली है। ग़रीबी के कारण महिला अपनी गुजर-बसर नहीं कर पाती है जिसके कारण घर चलाने के लिए जिस्मफरोशी का धंधा करती है। घटना के दिन भी महिला ने पोस्टमार्टम हाउस के सफाईकर्मियों के साथ सौदा तय किया था और उसके बाद ही पोस्टमार्टम हाउस में पहुंची थी। जहां सफाईकर्मी और उसके दोस्त ने मिलकर शारीरिक संबंध बनाए थे। नोएडा के सेक्टर- 39 के थाना क...

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

 जिला अधिवक्ता संघ  लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित-  अध्यक्ष-0            विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष-           सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष-              उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण-       .        प्रमोद पटेल महामंत्री--               मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री--                    1.गौरव वाजपेयी                    2.सुखवीर सिंह                    3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल--                           1.विकास निषाद                           2.प्रदीप यादव                 ...

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर इन्टरनेट पर चल रहे न्यूज पोर्टल समाचार चैनल किसी भी तरह के पत्रकार की नियुक्ति नहीं कर सकता है और न ही प्रेस आईडी जारी कर सकता है  नई दिल्ली। भारत में सूचना प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा फर्जी पत्रकारों एवं फर्जी चैनलों पर शिकंजा कसने की तैयार शुरू कर दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार इस मामले में मंत्रालय बहुत सख्त कार्यवाही की योजना बना रहा है। जिसमें जो लोग बगैर आर.एन.आई के अखबार या चैनल चला रहे हैं उन पर सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी।  इस मुद्दे पर सूचना एवं प्रसारण मंत्री ने वीडियो कांफ्रेंसिंग में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि देश भर में जितने भी लोग प्रेस आईडीकार्ड लेकर घुम रहे हैं या फजी चैनल चला रहे हैं ऐसे लोगों की तत्काल जांच शुरू होगी। इस मामले में दोषी पाए जाने वाले व्यक्ति पर त्वरित कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार कर लिया जाएगा। आगे प्रसारण मंत्री ने कहा कि कुछ दोषी लोगों के कारण अच्छे, सच्चे एवं ईमानदार पत्रकारों के छवि धूमिल हो रही है और उनके कार्य करने में ब...