*बांदा : बुंदेलखंड विश्वविद्यालय की वार्षिक परीक्षाएं सोमवार से शुरू* /

 *बांदा : बुंदेलखंड विश्वविद्यालय की वार्षिक परीक्षाएं सोमवार से शुरू* /

पहले दिन गणित, बाटनी और संगीत विषयों से परीक्षा की शुरुआत होगी। जनपद में 63 महाविद्यालयों में करीब 41 हजार परीक्षार्थी इस परीक्षा में शामिल होंगे। नकल रोकने के लिए कड़े इंतजाम किए गए हैं। प्राइवेट महाविद्यालय कक्ष निरीक्षकों की ड्यूटी मनमानी ढंग से नहीं लगा सकेंगे।


बुंदेलखंड विश्वविद्यालय की परीक्षा सोमवार से कड़ी निगरानी में शुरू होगी। इसके लिए विश्वविद्यालय ने सभी महाविद्यालयों को सीसीटीवी कैमरों से लैस किया है। साथ ही कंट्रोल रूम से सीधे महाविद्यालयों में चल रही परीक्षा की निगरानी भी होगी। जनपद में राजकीय, वित्त पोषित और मान्यता प्राप्त वित्त विहीन 63 महाविद्यालय संचालित हो रहे हैं। इनमें करीब 20 हजार छात्राएं और 21963 छात्र शामिल हैं। इस तरह कुल 41 हजार 963 परीक्षार्थी सोमवार से दोनों पालियों में परीक्षा देंगे। राजकीय महिला डिग्री कालेज प्राचार्य डा.दीपाली गुप्ता ने बताया कि पहले दिन पहले दिन सोमवार को सुबह सात से दस की पाली में बीएससी द्वितीय वर्ष में बाटनी की परीक्षा होंगी। वहीं इसी पाली में बीए द्वितीय वर्ष में संगीत (सितार, तबला, वोकल) की परीक्षा होगी। बीए फाइनल में कंप्यूटर और बीए प्रथम वर्ष में मलेट्री साइंस के पेपर होंगे। उन्होंने बताया कि इस बार परीक्षा में प्राइवेट महाविद्यालय कक्ष निरीक्षक की ड्यूटी मनमानी तरीके से नहीं लगा सकेंगे। पहले ये महाविद्यालय एमए के छात्र-छात्राओं को लगा ले थे। अब इन्हें कक्ष निरीक्षकों में शिक्षकों को ही लगाना होगा। इसके बाद यूनिवर्सिटी में सूची अपलोड करनी होगी। इसके अलावा महाविद्यालयों में प्रवेश से पहले परीक्षार्थियों की सघन तलाशी ली जाएगी। उन्हें कोविड नियमों का पूर्णतया पालन करना होगा। परीक्षा के समय परीक्षार्थी मोबाइल या अन्य कोई डिवाइस साथ अंदर नहीं ले जा सकेंगे। परीक्षा में नकल रोकने के लिए महाविद्यालयों में चार या पांच सदस्यीय टीमें गठित की गई हैं, जो हर कक्षों में निरंतर निगाह रखेंगी। इसके अलावा बुंदेलखंड विश्वविद्यालय झांसी की टीम भी कालेजों का समय समय पर निरीक्षण करेगी।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर