*बांदा : घर से कुछ दूरी पर नाले के पास मजदूर का शव मिला। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर लिखा-पढ़ी की। स्वजन ने जहरीले कीड़े के काटने से दम तोड़ने की आशंका जाहिर की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।*

 *बांदा : घर से कुछ दूरी पर नाले के पास मजदूर का शव मिला। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर लिखा-पढ़ी की। स्वजन ने जहरीले कीड़े के काटने से दम तोड़ने की आशंका जाहिर की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।*


शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला शंभू नगर निवासी दातादीन का 50 वर्षीय पुत्र राजेश मजदूरी कर किसी तरह अपने घर का खर्च चलाता था। शनिवार देररात वह घर से लघु शंका करने के लिए शंभू नगर नाले के पास गया था। इसके बाद वह घर नहीं लौटा। रविवार सुबह उसके घर में न मिलने पर स्वजन ने खोजबीन शुरू की। कुछ देरबाद उसका शव नाले के पास पड़ोसियों को पड़ा मिला। पड़ोसियों ने स्वजन व पुलिस को घटना की जानकारी दी। इससे पुलिस ने शव मिलने की जगह का मौका मुआयना किया। चचेरे भाई हरिलाल ने बताया कि पैर में जहरीले कीड़े सांप के काटने जैसे निशान मिले हैं। इससे सांप के काटने से उनकी मौत होने की आशंका लग रही है। कोतवाली निरीक्षक राजेंद्र सिंह रजावत ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से दम तोड़ने की वजह पूरी तरह स्पष्ट हो सकेगी।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर