*तिदवारी : भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान नई दिल्ली के तत्वावधान में तिदवारी में कृषि विवि की ओर से गोष्ठी का आयोजन/* /

 *तिदवारी : भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान नई दिल्ली के तत्वावधान में तिदवारी में कृषि विवि की ओर से गोष्ठी का आयोजन/* /

 विज्ञानी-किसान वार्ता में विज्ञानियों ने दलहन उत्पादन के तरीके बताए। कहा कि यदि अच्छा उत्पादन और आय लेनी है तो समय-समय पर प्रबंधन पर विशेष ध्यान दें।


ग्राम पंचायत मरवा हार में बलराम सिंह कछवाह के नलकूप में प्रशिक्षण सह किसान वैज्ञानिक वार्ता गोष्ठी का आयोजन किया गया। किसानों को फसलों के माध्यम से आय दोगुनी करने के तौर-तरीके बताए गए। कृषि महाविद्यालय के डीन डा. जीएस पवार ने कहा कि कृषि विज्ञान केंद्र की ओर से विकसित उन्नतशील बीजों का वितरण किया जा रहा है। अब दलहन उत्पादन में दोगुनी पैदावार की आशा बनी है। दलहन उत्पादन वर्तमान समय की आवश्यकता है। परंतु दलहन उत्पादन में कीट रोग नियंत्रण तथा फसल प्रबंधन पर ध्यान देना पड़ता है। ताकि बेहतर उपज प्राप्त हो सके। दलहनी फसलों के उत्पादन में लागत को कम करने के लिए जैविक खाद व कीटनाशकों का उपयोग करना फायदेमंद होता है। कार्यक्रम में भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान नई दिल्ली के विज्ञानी डा.धर्मेंद्र सिंह बताया कि खेत में ज्यादा पानी नुकसानदायक होता है। पानी की मात्रा ध्यान में रखे जाने के बाद सिचाई बंद कर देनी चाहिए। इस मौके पर किसान बलराम सिंह कछवाह, राजू गुप्ता, देवराज निषाद समेत तमाम किसान मौजूद रहे।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर