अंतर्राष्ट्रीय खत्री सभा द्वारा मनाया गया वार्षिकोत्सव।

 अंतर्राष्ट्रीय खत्री सभा द्वारा मनाया गया वार्षिकोत्सव।



कार्यक्रम का शुभारंभ देवकली रोड स्थित मथना शिव मंदिर में भगवान शिव के भव्य रुद्राभिषेक एवम आरती से हुआ।


तत्पश्चात आई के एम जी  की अध्यक्षा राखी चोपड़ा द्धारा कार्यक्रम की घोषणा के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुति हुई।

शायरा पुरी एवम ख्याति खन्ना ने मनमोहक नृत्य की प्रस्तुति की, अविन एवम अविन पुरी के द्वारा ज्ञानवर्धक प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम में पूछे गए सभी प्रदेश की राजधानियों के शत प्रतिशत सही सही उत्तर दिए गए।ये बच्चे ३_४ वर्ष के उम्र के थे।

इस कार्यक्रम का विशेष आकर्षण बिसवां से आए जादूगर सलमान का शानदार प्रदर्शन रहा, उन्होने एकता एवम जल संरक्षण की थीम के साथ प्रस्तुति दी,जिसे सभी के द्वारा सराहा गया।

अंत में सभी सदस्यों ने तंबोला के साथ मनमोहक खेलो का भी आनंद लिया।विजेता अंजुल जलोटा एवम रेनू धवनविजेता रही।

रेड क्रॉस सोसाइटी की कोऑर्डिनेटर आरती श्रीवास्तव एवम खत्री महिला संगठन की अध्यक्षा मीनू धवन भी उपस्थित रही।

कार्यक्रम की सफलता में देव मेहरोत्रा,आशीष खन्ना एवम विपुल सेठ का विशेष योगदान रहा।

कार्यक्रम का सफल संचालन अंजुल जलोटा ने किया। कार्यक्रम मे एग्जीक्यूटिव मेंबर्स के साथ क्लब के बड़ी संख्या में सदस्य और बच्चे उपस्थित रहे। सूक्ष्मजलपान तथा भोजन से कार्यक्रम का समापन हुआ।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर