*अतर्रा: बोर्ड परीक्षा की तैयारी कर रहे परीक्षार्थियों पर बिजली कटौती से हलाकान* समय से बिजली की आपूर्ति न होने के कारण बोर्ड परीक्षा की तैयारी में लगे बच्चों को परेशानी हो रही है। परीक्षार्थियों ने पढ़ने के समय पर बिजली आपूर्ति करने की मांग की है। कहा कि शाम को सात बजे पढ़ाई करने का समय होता है, उसी समय बिजली कट जाती है। उसके बाद रात साढ़े नौ बजे के बाद आती है। इससे परीक्षार्थी परेशान हैं।

 *अतर्रा: बोर्ड परीक्षा की तैयारी कर रहे परीक्षार्थियों पर बिजली कटौती से हलाकान* समय से बिजली की आपूर्ति न होने के कारण बोर्ड परीक्षा की तैयारी में लगे बच्चों को परेशानी हो रही है। परीक्षार्थियों ने पढ़ने के समय पर बिजली आपूर्ति करने की मांग की है। कहा कि शाम को सात बजे पढ़ाई करने का समय होता है, उसी समय बिजली कट जाती है। उसके बाद रात साढ़े नौ बजे के बाद आती है। इससे परीक्षार्थी परेशान हैं।


बोर्ड परीक्षा के दौरान कटौती नहीं करने के आदेश हैं। कटौती का कोई भी रोस्टर तय नहीं है। सुबह, शाम और रात को अलग-अलग समय पर कटौती की जा रही है। हाईस्कूल के छात्र मनीष तिवारी का कहना है कि सुबह जब जल्दी उठ तैयार होने का समय होता है। उसी समय विद्युत कटौती होने से जलापूर्ति भी बाधित हो जाती है। परीक्षा के दौरान रिवीजन का समय होता है, तभी शाम को भी कटौती होती है। कस्बे के छात्र अनिल कुमार, मदन सिंह, रमाकांत आदि का कहना है कि सांयकालीन कटौती के अलावा कई बार विद्युत आपूर्ति बाधित होने से पढ़ाई नहीं हो पाती है।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर