*इनरव्हील क्लब नवदिशा ने मनाया अपना स्थापना दिवस*

 *इनरव्हील क्लब नवदिशा ने मनाया अपना स्थापना दिवस* 



इनरव्हील क्लब ऑफ लखीमपुर नवदिशा ने अपना स्थापना दिवस पूरे जोश के साथ क्लब की प्रेसिडेंट विभा श्रीवास्तव और सचिव प्रगति अग्रवाल के साथ मनु लॉ कॉलेज में मनाया। इस अवसर पर चार्टर प्रेसिडेंट कुमकुम गुप्ता और आई.पी.पी सपना कक्कड़ और पास्ट प्रेसिडेंट सभी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ चार्टर प्रेसिडेंट और सभी पास्ट प्रेसिडेंट के द्वारा गणेश जी की प्रतिमा के सामने दीप प्रज्वलित कर के किया गया। इस अवसर पर सभी पास्ट प्रेसिडेंट को क्लब प्रेसिडेंट विभा श्रीवास्तव ने माला पहना कर और एक सुंदर सा पॉट देकर समान्नित किया। इस अवसर पर एक इनरव्हील को जाने इस विषय पर क्विज रखी गयी । जिस में क्लब की वाईस प्रेसिडेंट गौरी तोलानी ने प्रश्न पूछे और मेंबर्स द्वारा उन का सही उत्तर देने पर उन को पुरस्कार दिया गया। इस अवसर पर अरुणा अग्रवाल द्वारा गेम कराए गए। सदस्यों के बीच नींबू रेस हुई जिस में मेंबर्स ने पूरे जोश के साथ हिस्सा लिया। गेम मे सुधा केशवानी,मंजू केशवानी प्रथम और नूतन सिंह , ऋचा शेखर दूसरे स्थान पर रही। इस अवसर पर क्लब ने एक प्रोजेक्ट भी किया जिस मे दो जरूरतमंद महिलाओं को सिलाई मशीन दी गयी। इस अवसर पर सभी ने मिल कर केक काटा और डांस किया। सभी मेंबर्स को गिफ्ट में आई लव इनरव्हील के बहुत सुंदर बैच दिए गए।कार्यक्रम के अंत मे क्लब द्वारा बनाये इनरव्हील ढाबे पर सभी सदस्यों ने जलपान किया। कार्यक्रम के अंत मे वाईस प्रेसिडेंट गौरी तोलानी के द्वारा सभी को धन्यवाद ज्ञापन दिया गया।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर