*बिग ब्रेकिंग न्यूज़* *जनपद शाहजहांपुर में चार दिन बीत जाने के बाद भी रोजगार सेवक के हमलावरों पर नही हुई कार्यवाही ***

 *बिग ब्रेकिंग न्यूज़*


*जनपद शाहजहांपुर में चार दिन बीत जाने के बाद भी रोजगार सेवक के हमलावरों पर नही हुई कार्यवाही ***



*संपादक जितेंद्र कुमार कश्यप के साथ बरेली मंडल प्रभारी नीतू कश्यप की विशेष रिपोर्ट*



--- घायल अवस्था में अस्पताल से थाने लेकर आये पिता ने की एफआईआर की मांग

--- जमीनी विवाद में गांव के ही लोगो ने दिया घटना को अंजाम




निगोही। जमीनी विवाद में रोजगार सेवक पर हुए जानलेवा हमले को चार दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस ने कोई कार्यवाही नही की है। मजबूरन घायल रोजगार सेवक को परिवार के लोग अस्पताल से थाने लेकर पहुंचे और आरोपियों पर मुकदमा दर्ज करने की मांग की।

      आपको बता दें थाना निगोही क्षेत्र के ग्राम चंयौरा निवासी संजीव बाबू रोजगार सेवक है। उसकी अपने ही परिवार के रामप्रसाद के पुत्र चामुंड राव, सत्यदेव से जमीनी विवाद चल रहा था। 24 मार्च को इसी मामले में चामुंड राव ने अपने भाई सत्यदेव, ससुर व अन्य के साथ मिलकर गांव के बाहर संजीव को उस वक़्त घेर लिया जब वह दवा लेकर घर वापस जा रहा था। सभी ने संजीव पर हमला बोल दिया। लाठी, डंडों और धारदार हथियार से उसपर बार किये। जिससे वह घायल होकर जमीन पर गिर गया। चीख पुकार सुनकर जब गांव के लोगो ने ललकारा तो उक्त लोग भाग गए। घायल संजीव को परिवार कर लोग थाने लेकर गए जहां पुलिस ने उसे उपचार के लिए भेज दिया। घायल संजीव के पिता ने बताया कि चार दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस ने हमलावरों के खिलाफ रिपोर्ट नही दर्ज की। तहरीर दे चुके है लेकिन पुलिस रिपोर्ट नही दर्ज कर रही है। संजीव को घायल अवस्था में परिवार के लोग एम्बुलेंस से लेकर थाने पहुंचे थे।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर